केंद्र सरकार और कॉलेजियम के बीच अनबन चल रही है. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू सार्वजनिक तौर पर जजो की नियुक्ति करने वाले इस सिस्टम के खिलाफ कई बार बयान दे चुके हैं. अब कॉलेजियम ने दो और जजों की नियुक्ति के लिए सरकार के पास सिफारिश भेजी है. जबकि केंद्र सरकार के पास पहले से ही पांच जजों की रिकमनडेशन पेंडिंग है. पिछले साल 13 दिसंबर को कॉलेजियम ने पांच नामों की सिफारिश की थी और नियुक्तियां अभी की जानी हैं.
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस अरविंद कुमार की सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में नियुक्ति की है. फिलहाल दोनों जज अभी इलाहाबाद और गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं. कॉलेजियम में जस्टिस एस के कौल, के एम जोसेफ, एम आर शाह, अजय रस्तोगी और संजीव खन्ना भी शामिल हैं.
इसमें कहा गया है कि जस्टिस राजेश बिंदल इलाहाबाद की नियुक्ति के संबंध में कॉलेजियम का प्रस्ताव सर्वसम्मत है. हालांकि, गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जस्टिस अरविंद कुमार की नियुक्ति के संबंध में जस्टिस के एम जोसेफ ने इस आधार पर अपनी आपत्ति व्यक्त की है कि उनके नाम पर बाद में विचार किया जा सकता है.
कॉलेजियम ने कहा है कि 34 जजों वाली अदालत वर्तमान में 27 न्यायाधीशों के साथ काम कर रही है. इस तरह अभी सात नियुक्तियां हैं. इसमे बताया गया है कि 13 दिसंबर 2022 को, कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में नियुक्ति के लिए पांच नामों की सिफारिश की है. जिसमें जस्टिस पंकज मिथल, न्यायमूर्ति संजय करोल, न्यायमूर्ति पी वी संजय कुमार, न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, और नयायमूर्ति मनोज मिश्रा है. अभी सरकार की ओर से हरी झंडी मिलना बाकी है.
न्यायमूर्ति बिंदल को 22 मार्च, 2006 को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया और 11 अक्टूबर, 2021 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने थे. न्यायमूर्ति अरविंद कुमार को 26 जून, 2009 को कर्नाटक उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था और सात दिसंबर, 2012 को स्थायी न्यायाधीश बनाया गया था. प्रस्ताव में कहा गया है कि उन्हें 13 अक्टूबर 2021 को गुजरात के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्नत किया गया था.