मेघालय चुनाव में इन तीन उम्मीदवारों की खूब चर्चा हो रही है. इनमें कोई घरेलू नौकर है तो कोई पादरी. जी हां,मेघालय की सभी 60 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होना है. इसके लिए सभी पार्टियां जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रही हैं. केएएम मेघालय (KAM Meghalaya) एक नई पार्टी है. इसके भी तीन उम्मीदवार पहली बार चुनावी मैदान में हैं. दरअसल, पार्टी भी नई है और उम्मीदवार भी. मगर भरोसा सभी को जीत का है. इनमें कोई पूर्व में घरेलू नौकर तो कोई पादरी तो कोई सामाजिक कार्यकर्ता रहा है.
ये तीनों उम्मीदवार शिलॉन्ग से चुनाव लड़ रहे हैं और तीनों को अपने-अपने इलाकों में जीतने की पूरी उम्मीद है. बता दें कि केएएम मेघालय, कार्यकर्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक नया राजनीतिक मंच है, जो इस साल पहली बार चुनावी मैदान में है. यह कोई पंजीकृत पार्टी नहीं है. इसके बावजूद इस पार्टी के उम्मीदवारों में जबरदस्त उत्साह है. उत्साह जीतने का है.
जीतूं या हारूं, लोगों की मदद करती रहूंगी- खारसिंट्यू
तीनों उम्मीदवारों का कहना है कि वे शुरू से ही अपने इलाकों में डोर टू डोर मेहनत कर रहे हैं और उन्हें आशा है कि वे बड़े से बड़े उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर देंगे. वानपीनहुन खारसिंट्यू पूर्वी शिलॉन्ग से पहली बार चुनावी मैदान में हैं. वह पिछले 18 साल से सामाजिक कार्य करती आ रही हैं. एक समय में खारसिंट्यू घरेलू सहायिका थीं लेकिन अब वह MLA का चुनाव लड़ने जा रही हैं. उन्होंने कहा, मैं चुनाव जीतती हूं या हारती हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं लोगों की मदद करती रहूंगी.
3 बार के भाजपा विधायक शुल्लई के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी रंगद
खारसिंट्यू के अलावा दो और उम्मीदवार हैं जो केएएम मेघालय के बैनर तले निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें एक उत्तरी शिलांग से किरसाइबोर पिरतुह और दक्षिण शिलॉन्ग से एंजेला रंगद का नाम शामिल हैं. पिरतुह एक पादरी थे. वहीं, रंगद इस बार तीन बार के भाजपा विधायक सनबोर शुल्लई के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. तीनों उम्मीदवारों ने पिछले गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया.
मुझे जीत का पूरा यकीन- रंगद
रंगद ने कहा कि उन्हें चुनाव जीतने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘हमारा अभियान शुरू से ही कुछ सिद्धांतों और मूल्यों पर आधारित रहा है, और हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हम लोगों से उनके मुद्दों के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं और हम लोकतंत्र को कैसे पुनर्जीवित और नवीनीकृत कर सकते हैं. शिलॉन्ग के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता रंगद फेरीवालों के मुद्दों को उठाने में सबसे आगे रही हैं. उन्होंने कहा कि दक्षिण शिलॉन्ग में लोगों के पास बहुत स्पष्ट विकल्प है. मुझे यकीन है कि लोग समझदारी से चुनाव करेंगे.
375 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव (2018) में मेघालय में छह पार्टियों के गठबंधन को जनादेश मिला था. इस बार 13 राजनीतिक दल, जिनमें भाजपा, कांग्रेस, एनपीपी और तृणमूल कांग्रेस के कुल 375 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. 36 महिला उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं. मेघालय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने 60-60 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने 56 प्रत्याशियों को टिकट दिया है.