देश गुरुवार यानी 26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) मना रहा है और देशभक्ति में डूबा हुआ है. इस बार दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मिस्र के सैन्य दल के सदस्य भव्य आयोजन की प्रतीक्षा कर रहे हैं. यह पहला मौका है जब मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सीसी को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सप्ताह भर चलने वाले समारोह की शुरुआत हुई. इस अवसर को चिह्नित करने के लिए 23 जनवरी और 24 जनवरी को दिल्ली में एक तरह का सैन्य टैटू और जनजातीय नृत्य उत्सव ‘आदि शौर्य- पर्व पराक्रम का’ आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम 30 जनवरी को समाप्त होगा, जिसे शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है.
- गणतंत्र दिवस परेड लगभग 10.30 बजे शुरू होगी. इस परेड में देश की बढ़ती स्वदेशी क्षमता, नारी शक्ति और एक ‘नए भारत’ के उद्भव को देखने का मौका मिलेगा. साथ ही साथ देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता का एक अनूठा मिश्रण होगा.
- परेड समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पहुंचने साथ होगी. वह देश के शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद वह और अन्य गणमान्य लोग परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर सलामी मंच पर जाएंगे.
- परंपरा के अनुसार, राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और उसके बाद 21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रगान होगा.
- पहली बार 21 तोपों की सलामी 105 MM की भारतीय फील्ड गन से दी जाएगी. इसने विंटेज 25-पाउंडर गन की जगह ली है. 105 हेलीकॉप्टर यूनिट के चार एमआई-17 1वी/वी5 हेलीकॉप्टर कर्तव्य पथ पर मौजूद दर्शकों पर पुष्प वर्षा करेंगे.
- परेड की शुरुआत राष्ट्रपति मुर्मू की सलामी लेने के साथ होगी. परेड की कमान परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ संभालेंगे. दिल्ली मुख्यालय क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल भवनीश कुमार परेड में सेकेंड-इन-कमांड होंगे.
- कर्नल महमूद मोहम्मद अब्देल फत्ताह एल खारासावी के नेतृत्व में मिस्र के सशस्त्र बलों का संयुक्त बैंड और मार्चिंग दल पहली बार कर्तव्य पथ पर मार्च करेगा. दल में 144 सैनिक शामिल हैं.
- 61 कैवलरी की वर्दी में पहले दल का नेतृत्व कप्तान रायज़ादा शौर्य बाली करेंगे. 61 कैवलरी दुनिया में एकमात्र सेवारत सक्रिय हॉर्स कैवेलरी रेजिमेंट है, जिसमें सभी ‘स्टेट हॉर्स यूनिट्स’ का समामेलन है.
- देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, आर्थिक प्रगति और मजबूत आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को दर्शाती तेईस झांकियां दिखाई देंगी. इनमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 17 झांकियां होंगी. इसके अलावा मंत्रालयों और विभागों से छह झांकियां कर्तव्य पथ पर देखने को मिलेंगी.
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस कर्मी वाहनों की सघन जांच करते देखे गए हैं. चौराहों, चौकियों पर खोजी कुत्तों और मेटल डिटेक्टरों के साथ भारी बैरिकेडिंग लगाई गई है. सभी सुरक्षा एजेंसिया हाई अलर्ट मोड पर हैं. हर किसी पर नजर रखी जा रही है ताकि कोई भी शरारती तत्व अपने नापाक मंसूबों में कामयाब न हो सके.
- 25 जनवरी की शाम 6 बजे से परेड खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर किसी भी तरह के यातायात की अनुमति नहीं हैं. बीते दिन रात 10 बजे से रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर परेड खत्म होने तक कर्तव्य पथ पर कोई क्रॉस ट्रैफिक नहीं है. सी हेक्सागोन-इंडिया गेट 26 जनवरी को सुबह 9.15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक यातायात के लिए बंद रहेगा. सुबह 10.30 बजे से तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों साइड की सड़कों पर यातायात की अनुमति नहीं होगी और केवल परेड मूवमेंट के आधार पर क्रॉस ट्रैफिक की अनुमति होगी.