प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने से पहले कल गुरुवार को हुबली में एक रोड शो किया और इस दौरान बेरीकेड पार कर उनकी ओर दौड़े एक लड़के द्वारा दी गई माला उन्होंने स्वीकार भी कर ली. लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने लड़के को तुरंत पकड़ लिया और उसे वहां से दूर ले गए. स्थानीय पुलिस ने लड़के से पूछताछ भी की. उस लड़के का नाम कुणाल है और उसने बताया कि वह उनसे मिलना चाहता था और उन्हें करीब से देखना चाहता था. वह इंसान नहीं भगवान हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की कोशिश करने वाले कुणाल ने TV9 से उस घटना के बारे में बात की जब उसने प्रधानमंत्री को हार डालने की कोशिश की. उसने कहा, “मैं उनसे मिलना चाहता था और उन्हें करीब से देखना चाहता था. मोदी इंसान नहीं भगवान हैं इसलिए मैं उनसे मिलने गया.”
‘PM मोदी से बात करना चाहता हूं’
उसने कहा, “उनका बायां हाथ मेरे लिए स्पर्श है. मैंने 2 साल पहले मोदी को देखा था जब वह धारवाड़ आए थे. अब जब मैंने मोदी के फिर से आने के बारे में सुना, तो मैं उनसे मिलने गया. प्रधानमंत्री मोदी के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. मैं प्रधानमंत्री मोदी से बात करना चाहता हूं. मैं प्रधानमंत्रियों को घर आने के लिए कहता हूं.” कुणाल का यह भी कहना है कि प्रधानमंत्री उससे हाथ मिलाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने मुझे रोक लिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कल हुबली के वाणिज्यिक शहर हुबली-धारवाड़ में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री एक वैन में भीड़ का हाथ हिलाकर एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन (कार्यक्रम स्थल) तक गए. इस समय, गोकुल रोड पर केएसआरटीसी बस स्टैंड के पास छठी कक्षा के एक छात्र कुणाल ने मोदी को माला पहनाने की कोशिश की. इस पर सुरक्षा गार्ड ने लड़के को रोक लिया.
सुरक्षा अधिकारियों ने माला PM तक पहुंचाई
हुबली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने से पहले मोदी के रोड शो के दौरान प्रत्यक्ष रूप से बेरीकेड पार करके उनकी ओर दौड़े एक लड़के द्वारा दी गई एक माला प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर ली. यह घटना उस समय हुई जब मोदी एयरपोर्ट से रेलवे खेल मैदान की ओर जा रहे थे. रास्ते में मोदी अपनी चलती कार के रनिंग बोर्ड पर खड़े थे और सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े लोगों की ओर हाथ हिला रहे थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कार के दरवाजे के ऊपर से माला लेने के लिए हाथ बढ़ाया लेकिन उक्त लड़के तक नहीं पहुंच सके. सड़क पर उनके साथ रहे सुरक्षा अधिकारियों ने माला पकड़ी और उसे बाद में प्रधानमंत्री को दिया. मोदी ने उक्त माला अपनी कार के अंदर रख ली. ड्यूटी पर तैनात पुलिस और यातायात अधिकारियों ने तुरंत लड़के को खींच लिया और उसे दूर ले गए.
इनपुट- एजेंसी/ भाषा