एअर इंडिया की फ्लाइट में पेशाबकांड के मामले में फ्लाइट में सवार एक सहयात्री सामने आए हैं. उन्होंने भी इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत दी थी. उन्होंने महिला के लिए आवाज उठाई लेकिन क्रू मेंबर्स ने उनकी एक न सुनी. दरअसल उसी फ्लाइट में बैठे डॉक्टर सुगाता भट्टाचार्जी ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने फ्लाइट के अंदर की आंखोदेखी बयां की है. उन्होंने बताया कि एअरलाइन स्टाफ की ‘कई स्तरों पर गलतियां थीं.’ उन्होंने यह भी कहा कि पूरे मामले में पायलट का भी बहुत ही ‘पुअर जजमेंट’ रहा है.
डॉ. सुगाता ने बताया कि उन्होंने पहले ही क्रू मेंबर्स को अलर्ट किया था कि आरोपी शंकर मिश्रा बहुत नशे में है और ड्रिंक हैंडल नहीं कर पा रहा है. उन्होंने कहा, ‘मैं क्रू मेंबर्स को बताया था कि वह जरूरत से ज्यादा पी चुका है, स्टाफ ने मेरी तरफ देखा और स्माइल करके चले गए.’ बता दें कि डॉ. सुगाता एक यूएस बेस्ड ऑडियोलॉजी के डॉक्टर हैं जो कि शंकर मिश्रा के बाजू में बिजनेस क्लास में ही ट्रेवल कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में उन्होंने उसी दिन इस मामले की शिकायत भी की थी.
मैंने यात्री की नहीं स्टाफ की शिकायत की
डॉ. सुगाता ने कहा, ‘मेरी दो पेज की शिकायत में जो कि बस फेंक दी गई थी… किसी को भी इसके बारे में पता नहीं चलता अगर मीडिया इसे आगे न बढ़ाता… मेरी शिकायत नशे में धुत एक यात्री के बारे में नहीं थी. वह इस पूरे में मामले में पायलट के पुअर जजमेंट पर बेस्ड थी. मैंने उसकी (पीड़ित महिला की) आवाज उठाई, मैंने स्टाफ से कहा कि उसे बैठने के लिए दूसरी सीट दें. क्रू ने कहा कि उन्हें इसके लिए पायलट से पूछना पड़ेगा. मैंने कहा तो पायलट से पूछिए.’
डॉक्टर ने बताया कि पैसेंजर (शंकर मिश्रा) ने बहुत कम समय में बहुत ज्यादा ड्रिक्स पी हुई थीं. उन्होंने बताया, ‘टेक ऑफ के करीब एक घंटे बाद हमें लंच सर्व किया गया था, तब तक उस पैसेंजर ने 40 मिनट में 4 ड्रिंक पी लिए थे.’ उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि उस पैसेंजर को इतनी नशे की हालत में एक और ड्रिंक सर्व किया गया जो कि पूरी तरह से ‘असंगत’ था. उन्होंने आगे बताया कि, ‘लंच के वक्त वह मुझसे कुछ सवाल पूछ रहा था जैसे कि आपके बच्चे हैं? वह क्या करते हैं. बार-बार यही पूछ रहा था. मैं समझ गया कि वह पूरी तरह से नशे में है और संभाल नहीं पा रहा है. मैंने इसकी जानकारी स्टाफ को फिर से दी.’
वह पेशाब में भीगी थी, स्टाफ ने सीट भी नहीं दी
डॉ. भट्टाचार्जी ने कहा कि उन्होंने उस व्यक्ति को बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब करते नहीं देखा. लेकिन जिस तरह से घटना को हैंडल किया गया वहां और भी अच्छे से हैंडल करने की बहुत गुंजाइश थी. डॉक्टर ने बताया कि जब उन्होंने बाद में देखा तो वह वृद्ध महिला पूरी तरह से पेशाब में भीगी हुई थी. इसके बावजूद स्टाफ ने उसे दूसरी चेयर ऑफर नहीं की. महिला करीब 20 मिनट तक गैलरी में ही खड़ी रही. क्रू ने महिला को उसी सीट पर वापस बैठने को मजबूर किया और सीट पर कुछ कंबल डाल दिए थे.
उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि महिला को किसी और सीट पर बिठा दीजिए. स्टाफ ने इस पर कहा कि वह नहीं बिठा सकते यह सिर्फ पायलट का डिसीजन होता है.’ डॉक्टर सुगाता ने बताया कि उनका डिसीजन करीब 2 घंटे बाद आया और महिला को एक बहुत ही छोटी सीट पर बिठा दिया गया जब उन्होंने उस गंदी सीट पर बैठने से इनकार किया तब. डॉक्टर भट्टाचार्जी ने कहा कि चालक दल ने मामले को निपटाने के लिए दोनों यात्रियों पर ही छोड़ दिया, जो नहीं होना चाहिए था.