दक्षिण भारत की राजनीति के लिए कर्नाटक सबसे अहम राज्य है. अभी यहां पर बीजेपी की सरकार है लेकिन तीन महीने बाद यहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखी राजनीतिक नोंकझोक भी शुरू हो गई है. कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नेता बीके हरिप्रसाद ने पीएम मोदी पर बयान दिया है. उनके बयान पर हंगामा मचना तय है. उन्होंने कहा है कि (पीएम) नरेंद्र मोदी का अपनी पार्टी के नेताओं को मुसलमानों को विश्वास में लेने के लिए कहना शैतान के धर्मग्रंथों का उपदेश देने जैसा है.
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान वे इस तरह की नौटंकी करना चाहते हैं लेकिन लोग इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं. दरअसल, 16-17 जनवरी को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक थी. इसमें पीएम मोदी ने कहा था कि मुस्लिम समुदाय के बोहरा, पसमांदा और पढ़े-लिखे लोगों तक हमें सरकार की नीतियां लेकर जानी हैं. हमें समाज के सभी अंगों से जुड़ना है और उन्हें अपने साथ जोड़ना है. कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई ने पलटवार करते यहां (कर्नाटक ) में मोदी लहर है. विपक्ष को सामने हार दिख रही है. हताशा के कारण वे इस तरह की बात कर रहे हैं. यह कांग्रेस पार्टी की संस्कृति को दर्शाता है.
(PM) Narendra Modi telling his party leaders to take Muslims into confidence is like the devil preaching scriptures. During elections, they want to go for such gimmicks, but people are not ready to accept this: BK Hariprasad, LoP in Karnataka Legislative Council & Congress leader pic.twitter.com/jm3dqQ85oY
— ANI (@ANI) January 20, 2023
आज से नौ दिवसीय विजय संकल्प यात्रा
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा शनिवार को चुनावी राज्य कर्नाटक में पार्टी की नौ दिवसीय विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. यह यात्रा विजयपुरा से शुरू होगी और पूरे राज्य से होकर गुजरेगी. राज्य विधानसभा के चुनाव में अब चूंकि लगभग चार महीने ही बचे हैं, लिहाजा भाजपा ने अपने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है. यह अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यादगिर और कलबुर्गी की यात्रा के दो दिन बाद शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री ने उत्तर कर्नाटक के इन जिलों में करोड़ों रुपये की सिंचाई, पेयजल और राजमार्ग परियोजनाओं की शुरुआत की और घुमंतू जनजाति लंबानी को हक्कू पत्र (भूमि के स्वामित्व का हक) का वितरण किया.
नड्डा आज पहुंचेगी कलबुर्गी
प्रदेश भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी करुणाकर खासले ने एक बयान में कहा कि नड्डा शनिवार सुबह एक विशेष विमान से कलबुर्गी पहुंचेंगे. इसके बाद, वह विजयपुरा में ज्ञान योगाश्रम जाएंगे और श्री सिद्धेश्वर महास्वामीजी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जिनका हाल ही में निधन हो गया था. इसके बाद, भाजपा अध्यक्ष विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए नागाथाना विधानसभा क्षेत्र जाएंगे, जो 29 जनवरी तक जारी रहेगी.
कर्नाटक में 58,186 बूथ हैं
पार्टी सूत्रों के अनुसार, यात्रा के दौरान घर-घर दस्तक और भाजपा सदस्यता अभियान चलाए जाने के साथ ही बूथ स्तर पर पार्टी का आधार मजबूत करने पर जोर रहेगा. अगले नौ दिनों के लिए आयोजित इस राज्यव्यापी यात्रा के दौरान भाजपा ने एक करोड़ से अधिक नए लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य तय किया है. भाजपा के प्रदेश महासचिव और विधानपरिषद के पूर्व सदस्य सिद्दराजू ने से कहा, हमारी पार्टी के 224 निर्वाचन क्षेत्रों के 312 मंडलों में 39 संगठनात्मक चुनावी जिले हैं. कर्नाटक में 58,186 बूथ हैं. यह विजय संकल्प यात्रा पूरे राज्य में एक समय में शुरू की जाएगी.