नागालैंड के जनजातीय मामलों के मंत्री तेमजेन इमना अलोंग अपने शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं. वह अपने निजी जीवन के बारे में अपने फॉलोअर्स को लगातार अपडेट करते हैं. वह अपने फॉलोअर्स को कुछ सलाह भी देते हैं और अपने जीवन के हर हिस्से को शानदार तरीके से बताते हैं. शनिवार को भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया कि उनके फॉलोअर्स उनकी चेतावनी पढ़कर लोट-पोट कर हंसने को मजबूर हो गए.
तेमजेन ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक फोटो शेयर की और उसके साथ ही उन्होंने डिस्क्लेमर भी जारी किया है. 41 वर्षीय मंत्री ने ट्विटर पर एक तस्वीर जारी की है जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ रस्साकशी (tug of war) खेलते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस खेल में रस्सी के दोनों साइड पर अलग-अलग टीमें रस्सी को पकड़ती हैं और उसे अपनी ओर खींचती हैं. रस्सी तब तक खींची जाती है जब तक कि कोई एक टीम दूसरी टीम को अपनी ओर नहीं खींच लेती है.
Stunt performed by professionals only. Don’t imitate it without a photographer nearby.
Disclaimer: Pic is not related to Nagaland Legislative Election in any way! pic.twitter.com/WZWLMrFRBa
— Temjen Imna Along (@AlongImna) January 21, 2023
उन्होंने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि यह तस्वीर नागालैंड विधानसभा चुनावों से संबंधित नहीं है. बता दें कि 27 फरवरी को नागालैंड में चुनाव होने हैं. इसके बाद 2 मार्च को वोटों की गिनती होगी. नागालैंड विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को खत्म हो रहा है. द नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) नागालैंड में फिलहाल सत्ता में है. इस सरकार में बीजेपी जूनियर पार्टनर के तौर पर है.
वहीं कांग्रेस नोर्थ ईस्ट में कई सालों से प्रमुख पार्टी रही है. जब केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी तो कांग्रेस धीरे-धीरे कमजोर होती चली गई. वहीं दूसरी ओर बीजेपी की हाल ही में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा है कि उन्हें इस साल पूरी तैयारी करनी है और इस साल होने वाले 9 के 9 चुनावों में जीत दर्ज करनी है. उन्होंने पार्टी सदस्यों से यह भी कहा था कि यह साल अगली साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए बहुत जरूरी है.