Todays News Bulletin: गुड मॉर्निंग, नमस्कार, आदाब! आशा करते हैं कि आप सबके लिए आज का दिन शुभ हो. सुबह की गुलाबी ठंड और हाथ में गर्म चाय की चुस्की के साथ हम आपको बुधवार की उन खबरों के बारे में बताते हैं, जो न केवल न्यूज हेडलाइन बनीं बल्कि उन खबरों ने देश और दुनिया का भी ध्यान अपनी तरफ खींचा. बुधवार को बिलकिस बानो ने सुप्रीम कोर्ट में दोषियों की रिहाई को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर की. वहीं कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने मुस्लिम महिलाओं के लिए कॉलेज खोलने का फैसला किया है.
उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की चुनौती को लेकर दावा किया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी शायद राज्य में अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी. वहीं, कर्नाटक हाई कोर्ट ने PFI पर बैन को बरकरार रखा. उधर, वास्तविक रेखा नियंत्रण के पास इंडिया-US मिलिट्री ड्रिल्स से चीन चिढ़ गया है. पंजाब में किसानों व मजदूरों पर लाठीचार्ज की गई. वही, कुख्यात संगठन इस्लामिक इस्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया यानी ISIS का नया सरगना अबू अल हसन अल हाशमी अल कुरैशी मारा गया.
इसके अलावा बुधवार को अफगानिस्तान में नमाज पढ़ते समय मदरसे में जबरदस्त धमाका हो गया. इस धमाके में 10 बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गई. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा ईरान और दुबई में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके अलावा पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कोयला खदान में भीषण विस्फोट हो गया. इसमें 7 लोगों की मौत और 3 घायल हो गए.
वहीं आज इन खबरों पर नजर रहेगी. गुजरात में आज पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होना है. 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात में कई रैलियों को संबोधित करेंगे. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं :-
1. बिलकिस बानो ने SC में दायर की पुनर्विचार याचिका
गुजरात में 2002 के दंगों के दौरान बिलकिस बानो गैंगरेप और हत्या मामले में उम्रकैद की सजा पाने वाले सभी 11 दोषियों की समय से पहले रिहाई को लेकर बिलकिस बानो ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बिलकिस बानो ने शीर्ष अदालत में एक पुनर्विचार याचिका दायर की है, जिसमें सजा में छूट दिए जाने के सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले को चुनौती दी गई है. गुजरात सरकार ने 11 दोषियों को रिहा कर दिया था. बिलकिस ने सभी को फिर से जेल भेजने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर
2. मुस्लिम महिलाओं के लिए खोलेगा कॉलेज कर्नाटक वक्फ बोर्ड
देश में सालभर से जारी हिजाब विवाद का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है और दो जजों की बेंच ने सुनवाई के लिए मामले को अब बड़े बेंच के पास भेज दिया है. हिजाब का मामला कर्नाटक के एक छोटे से शहर से से शुरू हुआ था और अब इस विवाद को देखते हुए कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने ऐलान किया है कि वह मुसलमानों की बढ़ती मांग को देखते हुए महिलाओं के लिए 10 कॉलेज खोलने जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर
3. LAC के पास इंडिया-US मिलिट्री ड्रिल्स से चिढ़ा चीन
चीन ने बुधवार को कहा कि वह वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास भारत-अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास का विरोध करता है. ड्रैगन ने कहा कि यह नई दिल्ली और बीजिंग के बीच हस्ताक्षरित दो सीमा समझौतों की भावना का उल्लंघन करता है. वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगभग 100 किमी दूर उत्तराखंड में भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास युद्ध अभ्यास का 18वां संस्करण वर्तमान में जारी है. इसका उद्देश्य शांति स्थापना और आपदा राहत कार्यों में दोनों सेनाओं के बीच पारस्परिकता को बढ़ाना और विशेषज्ञता साझा करना है. पढ़ें पूरी खबर
4. गुजरात में AAP के खाता खुलने पर भी संदेह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की चुनौती को खास अहमियत नहीं देते हुए दावा किया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी शायद राज्य में अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी. शाह ने कहा, ‘हर पार्टी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन यह लोगों पर निर्भर करता है कि वे पार्टी को स्वीकार करते हैं या नहीं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘गुजरात के लोगों के दिमाग में AAP कहीं नहीं ठहरती है. चुनाव नतीजों का इंतजार कीजिए, शायद AAP उम्मीदवारों का नाम सफल उम्मीदवारों की सूची में आए ही नहीं.’ पढ़ें पूरी खबर
5. Kashmir Files पर लापिद के सपोर्ट में उतरीं महबूबा
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (53वें) के समापन समारोह में हिंदी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की आलोचना करने वाले इजराइली फिल्मकार नदव लापिद का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि आखिरकार किसी ने तो इस फिल्म की आलोचना की. बता दें कि लापिद ने कहा था कि द कश्मीर फाइल्स ‘दुष्प्रचार करने वाली’ और ‘भद्दी’ फिल्म है. पढ़ें पूरी खबर
6. कर्नाटक HC ने PFI पर बैन बरकरार रखा
कर्नाटक हाईकोर्ट ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में लगाए गए बैन को बरकरार रखा है. जस्टिस एम नागप्रसन्ना की सिंगल जज बेंच ने बुधवार को फैसला सुनाया है. बैन को बेंगलुरु निवासी और प्रतिबंधित संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नासिर अली ने चुनौती दी थी. केंद्र सरकार ने 28 सितंबर को तत्काल प्रभाव से संगठन और उसके सहयोगी संगठनों पर पांच साल की अवधि के लिए बैन लगाने का आदेश जारी किया था. केंद्र ने यह कार्रवाई देश भर में पीएफआई के कार्यालयों और उसके सदस्यों के घरों पर छापेमारी के बाद की थी. पढ़ें पूरी खबर
7. अफगानिस्तान में मदरसे में जबरदस्त धमाका, 16 की मौत
अफगानिस्तान में बुधवार को बड़ा विस्फोट हुआ है, जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है और 24 घायल हो गए हैं. यह बम धमाका अफगानिस्तान के समांगन प्रांत के मध्य में स्थित ऐबक शहर में हुआ है. यह जानकारी स्थानीय टेलीविजन चैनल टोलोन्यूज ने दी है. रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तरी अफगानिस्तान में एक मदरसे में हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 छात्रों की मौत हो गई. धमाका दोपहर की नमाज के दौरान हुआ. पढ़ें पूरी खबर
8. मारा गया ISIS का सरगना अबू हसन अल-हाशिमी
कुख्यात संगठन इस्लामिक इस्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया यानी ISIS का नया सरगना अबू अल हसन अल हाशमी अल कुरैशी मारा गया है. इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह ने बुधवार को इकी जानकारी देते हुए कहा है कि एक जंग के दौरान कुरैशी की मौत हो गई है. इस्लामिक इस्टेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि हाशिमी, एक इराकी, अल्लाह के दुश्मनों के साथ लड़ाई में मारा गया. पढ़ें पूरी खबर
9. न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज भारत हारा
न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज गंवाने के बाद वन-डे सीरीज अपने नाम कर ली. केन विलियमसन की कप्तानी में कीवी टीम ने 1-0 से वनडे सीरीज जीती. वनडे सीरीज के दो मैच बारिश के चलते रद्द हो गए जबकि पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. तीसरे वनडे में भी टीम इंडिया हार की कगार पर थी लेकिन बारिश ने उसे टाल दिया. भारत 219 रन ही बना सका और जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 18 ओवर में 104 रन बना चुकी थी. तभी क्राइस्टचर्च में बादल बरसे और डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से भी मैच का नतीजा ना आ सका और मैच रद्द कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर
10. पंजाब में किसानों व मजदूरों पर लाठीचार्ज
पंजाब के संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के बाहर धरने पर बैठे किसानों व मजदूरों पर लाठीचार्ज की गई. इस घटना में कई किसान व मजदूर घायल हो गए. वहीं अब इस घटना को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. दरअसल, इन दोनों विपक्षियों पार्टियों का मानना है कि केजरीवाल ने ही किसानों पर लाठीचार्च करने का आदेश दिया. पढ़ें पूरी खबर