गुड मॉर्निंग दोस्तों! दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हो सकता है कि आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुटे हों और खबरों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे हों. ऐसे में पहले गर्म पानी और फिर गर्म चाय के साथ रजाई में बैठे-बैठे बीते हुए कल यानी 27 दिसंबर की देश-दुनिया की बड़ी और प्रमुख खबरों से एक ही क्लिक में रूबरू हो सकते हैं.
श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए और 3 वनडे मैचों के लिए मंगलवार को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. वहीं दूसरी ओर सबसे बड़ी खबर रही उत्तरप्रदेश की. यहां इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार को बड़ा झटका देते हुए निकाय चुनाव के लिए 5 दिसंबर को जारी ड्राफ्ट नोटिफिकेशन को खारिज कर दिया है. यह योगी सरकार के लिए बड़ा झटका है. वहीं तीसरे नंबर पर रही कोरोना की स्थिति. पूरे देश में कोरोना की वैश्विक स्थिति को देखते हुए मॉक ड्रिल हुआ है. जिसके अंतर्गत सभी राज्यों के मुख्य अस्पतालों में कोरोना से लड़ने की तैयारियों का जायजा लिया गया है. यहां पढ़िए कल की सभी 10 बड़ी खबरें…
श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए और 3 वनडे मैचों के लिए मंगलवार को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टी20 सीरीज में टीम की कमान हार्दिक पांड्या को दी गई है. रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को इस मैच में आराम दिया गया है. खबर सामने आई है कि रोहति चोट से जूझ रहे हैं तो कोहली ने खुद आराम की मांग की थी. वहीं केएल राहुल की शादी होनी है. इसलिए इन्हें टी20 सीरीज में नहीं लिया गया है. हालांकि वनडे सीरीज में रोहित को ही टीम की कमान दी गई है. पूरी खबर यहां पढ़ें…
हाईकोर्ट का आदेश: OBC आरक्षण रद्द, तुरंत कराएं चुनाव
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार को बड़ा झटका देते हुए निकाय चुनाव के लिए 5 दिसंबर को जारी ड्राफ्ट नोटिफिकेशन को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को यूपी निकाय चुनाव को बिना ओबीसी आरक्षण के ही कराने के आदेश दिए हैं. यह निर्णय न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति सौरभ लवानिया की खंडपीठ ने इस मुद्दे पर दाखिल 93 याचिकाओं पर एक साथ पारित किया. यहां पढ़ें पूरी खबर…
पूरे देश में मॉक ड्रिल, पता चलीं अस्पतालों की तैयारियां
कोविड-19 के मामले बढ़ने की किसी भी तरह की स्थिति में उससे निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को देश के अनेक अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गयी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि उपकरणों और मानव संसाधन की तैयारी रखना महत्वपूर्ण है. मांडविया ने यहां केंद्र सरकार द्वारा संचालित सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने की स्थिति से निपटने की अस्पताल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयोजित मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया. यहां पढ़ें पूरी खबर…
बर्फीले तूफान में अमेरिका की हालत पस्त, अब तक 56 की मौत
अमेरिका में बर्फीले तूफान ने तबाही मचाई हुई है जिसमें अब तक 56 लोगों की मौत हो गई है. पश्चिमी न्यूयॉर्क में बर्फीले तूफान के चलते अब तक 28 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से ज्यादातर मौतें बफ़ेलो में हुई है. इसी के साथ अमेरिका में ये तूफान अभी तक कुल 56 लोगों की जान ले चुका है. अमेरिका में आए बर्फीले तूफान के चलते देश के कई हिस्सों में भीषण ठंड जारी है. पश्चिमी न्यूयॉर्क में लोगों को भारी बर्फबारी का सामना करना पड़ रहा है. तूफान और बर्फबारी ने बफेलो के लिए भी स्थिति कठिन कर दी है. एक अधिकारी ने बताया कि इस तूफान के चलते कुछ लोग दो दिनों से ज्यादा समय तक कारों में फंसे रहे. यहां पढ़ें पूरी खबर…
तुनिषा को अंतिम विदाई देने पहुंचे कई सितारे
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने शनिवार को अपने शो के सेट पर सुसाइड कर ली थी. आज उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर टीवी के कई सितारे पहुंचे हैं. टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए टीवी इंडस्ट्री से कई सितारे पहुंचे. इस दौरान अवनीत कौर भी नजर आईं. तुनिषा के जाने से उनकी मां और परिवार का बुरा हाल है. एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार के लिए हॉस्पिटल से उनका शव लाया गया था, जिससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यहां देखें तस्वीरें…
नए साल में मिलेगी भारत में पहली नेजल वैक्सीन
कोरोना को लेकर भारत में तैयारियां युद्ध स्तर की हो रही है. हालांकि इसको लेकर घबराने की जरुरत नहीं है लेकिन सतर्कता तेज करनी होगी. रविवार को सप्ताह के अंत में कोरोना मामलों में कुछ तेजी दर्ज की है लेकिन ये कहना जल्दबाजी होगी कि भारत में कोरोना बढ़ रहा है. टीवी9 भारतवर्ष को सूत्रों को मिली जानकारी के मुताबिक भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन बहुत ही जल्द बाजार में आने वाली है. इसकी कीमतें भी तय हो गई हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर…
IMD का अलर्ट: नए साल में नहीं मिलेगी शीतलहर से राहत
देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड जारी है. उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड और कोहरे के चलते लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी ठंड का ये सितम यूंही जारी रहने वाला है. मोसम विभाग ने 28 सितंबर को हरियाणा चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम यूपी में घना कोहरा रहने की आशंका जताई है. इन राज्यों में अगले 3-4 दिन यही स्थिति रह सकती है. मौसम विभाग की तरफ से घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर…
गांधी-गॉडसे एक युद्ध का दमदार टीजर रिलीज
बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर घायल और दामिनी जैसी तमाम हिट फिल्में देने वाले प्रोड्यूसर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) अगले साल एक गए प्रोजेक्ट के साथ एक बार फिर धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म के जरिए 9 सालों के बाद राजकुमार संतोषी बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले 15 दिसंबर को उनकी आने वाली फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध (Gandhi Godse Ek Yudh) को लेकर ऑफिसियल अनाउंसमेंट किया गया था. जिसके बाद अब मंगलवार, 27 दिसंबर को इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर…
एमसीडी मेयर चुनाव में बीजेपी ने उतारा प्रत्याशी
बीजेपी ने दिल्ली एमसीडी मेयर पद के प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने रेखा गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेराय से होगा. हालांकि, बीजेपी ने पहले मना कर दिया था कि वह एमसीडी में मेयर पद का चुनाव नहीं लड़ेगी. लेकिन, आप की चुनौती को देखते हुए बीजेपी के कई नेता पार्टी आलाकमान से चुनाव लड़ने की मांग कर रहे थे. अंत में पार्टी आलाकमान ने तय किया कि रेखा गुप्ता ये चुनाव लड़ेंगी. यहां पढ़ें पूरी खबर…
सोची समझी साजिश थी इमरान खान पर हमला: एजेंसी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पिछले महीने इस्लामाबाद की यात्रा के दौरान उनकी हत्या की कोशिश एक सोची-समझी साजिश थी. यह दावा मामले की जांच कर रही संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) ने किया है. आपकों बता दें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष खान को 3 नवंबर को दाहिने पैर में गोली लगी थी, जब वजीराबाद इलाके में दो बंदूकधारियों ने उन पर और अन्य लोगों पर एक कंटेनर-माउंटेड ट्रक पर खड़े होकर गोलियों की बौछार कर दी थी. यहां पढ़ें पूरी खबर…