Todays News Bulletin: गुड मॉर्निंग, नमस्ते, आदाब! आशा करते हैं कि आप सबके लिए आज का दिन मंगलमय हो. सुबह-सुबह हम फिर से हाजिर हैं शनिवार की उन खबरों के साथ जो न सिर्फ हेडलाइन बनी बल्की देश और दुनिया का ध्यान भी अपनी तरफ खींचा. इस क्रम में सबसे पहले बात करते हैं कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की, जो शनिवार को राजधानी दिल्ली पहुंची.
इस मौके पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने लाल किले के सामने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लोगों के बीच नफरत नहीं है, लेकिन टेलीविजन चैनलों पर हर समय हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-मुस्लिम किया जाता है. वहीं,मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर मथुरा कोर्ट द्वारा हिंदू सेना के दावे पर सर्वे के आर्डर दे दिए गए.
वहीं, शनिवार को टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सुसाइड कर लिया. शर्मा ने सीरियल (नायगाव) के सेट पर ही फांसी लगा ली. तुनिशा की उम्र 20 साल थी. उधर, चीन में कोरोना से कोहराम मचा हुआ है. एक दिन में हजारों लोगों की मौत हो रही है. वहीं, भारत में भी कोरोना को लेकर सख्ती बरती जा रही है. केंद्र सरकार कोरोना के बढ़ते प्रसार को लेकर एक्टिव हो गई है.
एम्स के पूर्व निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने शनिवार को कहा कि हाईब्रिड इम्यूनिटी की वजह से BF.7 वेरिएंट से भारत सुरक्षित है. यहां ट्रैवल बैन जरूरी नहीं है. वहीं दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक गैस टैंकर में विस्फोट हो गया. इसमें 9 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं :-
1. राहुल ने लाल किले से भरी हुंकार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सत्तापक्ष पर देश में डर फैलाने का आरोप लगाया और यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर किसी की लगाम लगी हुई है जिस वजह से चीजें उनसे नहीं संभल रहीं. दरअसल कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अपनी शुरुआत के 108वें दिन शनिवार को देश की राजधानी में पहुंची और इस मौके पर गांधी ने यह भी कहा कि देश के लोगों के बीच नफरत नहीं है, लेकिन टेलीविजन चैनलों पर हर समय हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-मुस्लिम किया जाता है ताकि लोगों का ध्यान भटके और फिर सरकार जनता की जेब काटे. पढ़ें पूरी खबर
2. चीन समेत इन 5 देशों से आने वालों का RT-PCR जरूरी
दुनिया के कई देशों में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं, इसको लेकर केंद्र सरकार सतर्क हो गई है और पूरी सावधानी बरत रही है. इसके मद्देनज़र अब चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा है कि अगर इन देशों के किसी भी यात्री में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं या टेस्ट पॉजिटिव पाया जाता है तो उन्हें तुरंत क्वारंटीन कर दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर
3. एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने किया सुसाइड
सोनी सब टीवी के सीरियल अलीबाबा : दास्तान ए काबुल की प्रमुख एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सुसाइड कर लिया है. इस मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने सीरियल (नायगाव) के सेट पर ही फांसी लगाई है. हालांकि आत्महत्या का कारण अब तक सामने नहीं आया है. तुनिशा की उम्र 20 साल थी. तुनिशा ने इंडस्ट्री में एक बालकलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से तुनिशा ने टीवी पर अपना डेब्यू किया था. पढ़ें पूरी खबर
4. श्रीकृष्ण जन्मभूमि: हिंदू सेना के इस दावे पर अब होगा सर्वे
मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर मथुरा कोर्ट द्वारा हिंदू सेना के दावे पर सर्वे के आर्डर दे दिए गए हैं. हिंदू सेना के दावे पर सुनवाई करते हुए सिविल जज सीनियर डिवीजन तृतीय की अदालत ने शाही ईदगाह मस्जिद पर अमीन सर्वे का आदेश दिया है. इस पर अब 20 जनवरी को रिपोर्ट पेश करनी होगी. मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में हिंदू सेना के दावे पर अदालत ने ईदगाह का सर्वे करने के आदेश दिए हैं. वाराणसी में ज्ञानवापी के मामले में जो आदेश दिया था, उसी की तर्ज पर सर्वे करने के आदेश दिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर
5. BF.7 वेरिएंट से सुरक्षित भारत-डॉ गुलेरिया
चीन में कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ7 ने तबाही मचाई हुई है. हर रोज लाखों की तादाद में लोग संक्रमित हो रहे हैं. डॉक्टरों और दवाओं की कमी के चलते स्थिति और भी खराब होती जा रही है. हालांकि भारत में स्थिति कंट्रोल में हैं. एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि भारत के लोगों में हाईब्रिड इम्यूनिटी होने के कारण देश कोरोना महामारी की एक और लहर से सुरक्षित है. पढ़ें पूरी खबर
6. चीन में कोरोना से कोहराम, रोजाना 5 लाख लोग हो रहे संक्रमित
चीन में कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ.7 ने तबाही मचाई हुई है. हर दिन लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं. लेकिन अभी भी चीन दुनिया से सच छिपाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. हाल ही में चीन वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा था कि चीन के एक ही शहर में हर दिन पांच लाख लोग कोविड-19 से संक्रमित हो रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारी के इस बयान को तुरंत सेंसर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर
7. जोहान्सबर्ग में गैस टैंकर में विस्फोट, 9 लोगों की मौत
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक गैस टैंकर में विस्फोट होने के बाद 9 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.अधिकारियों ने कहा बोक्सबर्ग शहर में कम ऊंचाई वाले एक रेलवे पुल के नीचे गैस टैंकर फंस गया था, जिसमें बाद में विस्फोट हो गया. पढ़ें पूरी खबर
8. शाही ईदगाह में सर्वे के आदेश पर भड़के ओवैसी
उत्तर प्रदेश के मथुरा की एक स्थानीय अदालत ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद को लेकर वाराणसी के ज्ञानवापी मामले की तरह यहां भी हिन्दू सेना के दावे पर ईदगाह का अमीन सर्वेक्षण की रिपोर्ट 20 जनवरी को तलब की है. इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ईदगाह परिसर में सबूतों की जांच के लिए कमिश्नर नियुक्त करने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, बाबरी मस्जिद के फैसले के बाद, मैंने कहा था कि यह संघ परिवार की शरारतों को बढ़ावा देगा. पढ़ें पूरी खबर
9. जिंदा है अल कायदा का नेता जवाहिरी!
जिहादी संगठनों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नज़र रखने वाले अमेरिका के गैर-सरकारी संगठन SITE इंटेलिजेंस ग्रुप ने बड़ा खुलासा किया है. SITE इंटेलिजेंस ग्रुप ने बताया है कि अल कायदा ने 35 मिनट की एक वीडियो रिकॉर्डिंग जारी की है, जिसमें उसके नेता अयमान अल-जवाहिरी की आवाज़ सुनाई दे रही है. जवाहिरी के बार में माना जाता है कि वह इसी साल अगस्त में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिकी ड्रोन हमलों में मारा गया था. अब वीडियो सामने आने के बाद जवाहिरी की मौत पर सवाल खड़े होने लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर
10. तमिलनाडु में 40 फुट गहरी खाई में गिरी कार, 8 की मौत
सबरीमाला से लौट रहे आठ श्रद्धालुओं की शुक्रवार को थेनी जिले के कुमिली माउंटेन पास पर एक कार के 40 फुट गहरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. वाहन में सवार सभी यात्री तमिलनाडु के थेनी-एंडिपेट्टी के रहने वाले थे. जिला कलेक्टर केवी मुरलीधरन ने बताया करीब 10 लोग एक कार में सबरीमाला मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे, जब ड्राइवर ने वाहन पर अपना कंट्रोल खो दिया. माउंटेन से टकराने के बाद कार 40 फुट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर