Todays News Bulletin: आज फिर नई सुबह के साथ हम हाजिर हैं उन तमाम खबरों के साथ जिन्होंने गुरुवार को देश ही नहीं दुनिया का ध्यान भी अपनी ओर खींच लिया. 1 दिसंबर को तमाम खबरों के बीच श्रद्धा मर्डर केस पर हर किसी की नजर टिकी रही. बता दें कि दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब का गुरुवार को नार्को टेस्ट किया गया. फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने आरोपी को खासतौर पर इस टेस्ट के लिए तैयार किए गए बेड पर सुलाकर सारे उपकरण लगाए और नींद के प्रभाव में आने के बाद उससे करीब 35 सवाल पूछे.
वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों पर गुरुवार शाम पांच बजे तक औसतन 60.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इलेक्शन अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था, जोकि शाम 5 बजे खत्म हुआ. गुरुवार की खबरों के साथ हम बता दें कि आज भी कई ऐसी खबरें हैं जिन पर आज हर किसी की नजर है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पक्की करने के लिए कई जनसभाएं करेंगे. इसके साथ ही श्रद्धा मर्डर केस में कल तिहाड़ जेल में अफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट इंटरव्यू होगा.
1- श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब का हुआ नार्को टेस्ट
दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब का गुरुवार को नार्को टेस्ट हुआ. अंबेडकर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद फोरेंसिक के मनोवैज्ञानिकों की टीम ने उससे करीब 35 सवाल पूछे. लगभग सभी सवालों के उसके जवाब संतोषजनक आए हैं. करीब दो घंटे चले इस टेस्ट के बाद फोरेंसिक टीम ने पुलिस को सफलता की रिपोर्ट दी है.
2- मुंबई में कोरियन महिला यूट्यूबर से छेड़छाड़, दो गिरफ्तार
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की एक गली में दो युवकों ने एक कोरियन महिला यूट्यूबर से छेड़छाड़ की और उसके साथ बदतमीजी की. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में दोनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. दावा किया गया है कि पीड़िता दक्षिण कोरिया की नागरिक है और रात करीब आठ बजे जब यह घटना हुई, उस समय वह उपनगरीय खार इलाके में लाइवस्ट्रीमिंग कर रही थी.
3- उमराह करने मक्का पहुंचे Shah Rukh Khan
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म डंकी की शूटिंग खत्म की है. इसके बाद अब किंग खान की फोटो इंटरनेट पर छाई हुई है. बता दें कि इन दिनों शाहरुख सऊदी अरब में हैं. वहां से एक पत्रकार ने कंफर्म किया है कि एक्टर उमराह करने के लिए मक्का पहुंचे हैं.
4- FIFA World Cup: क्रोएशिया-मोरक्को नॉकआउट में
विश्व की नंबर 2 टीम और यूरोपियन फुटबॉल के दिग्गजों से भरी बेल्जियम को कतर विश्व कप के पहले ही राउंड से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है. वहीं बेल्जियम को अपने पिछले मैच में चौंकाने वाली मोरक्को ने कनाडा को 2-1 से हराते हुए ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया और नॉकआउट में पहुंची.
5- जैन के तिहाड़ जेल में VVIP ठाट-बाट पर कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट
दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के तिहाड़ जेल में नियमों का उलंघन करने और वीवीआईपी ट्रिटमेंट मिलने के आरोपों को लेकर गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट के पैराग्राफ नंबर 26 के मुताबिक, सत्येंद्र जैन ने जेल के मानदंडों और नियमों का उल्लंघन किया और अपने आधिकारिक पद और अधिकार का दुरुपयोग किया, जिससे उन्हें जेल में विशेष उपचार/सुविधाओं का आनंद लेने में मदद मिली.
6- चीन पर कंट्रोल और क्लाइमेट फाइनेंस पर मुहर
गुरुवार, 1 दिसंबर को भारत ने G-20 की अध्यक्षता संभाल ली. अगले साल सितंबर में नई दिल्ली में इसका शिखर सम्मेलन होगा. इस दौरान देश भर में 200 से अधिक बैठकें होंगी. जी-20 की भारतीय अध्यक्षता की थीम एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य है. इसके लिए लोगो, एक कमल का फूल और एक ग्लोब है, जो जीवन के लिए भारत के वैश्विक दृष्टिकोण को दर्शाता है.
7- गलती से सीमा पार कर गया जवान, PAK रेंजर्स ने की कार्रवाई!
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ के उस जवान को पाकिस्तान ने रिहा कर दिया है, जो भटक कर पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे. बीएसएफ जवान को पाक रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था. बीएसएफ का जवान फेंसिंग के पार सर्च ऑपरेशन के दौरान भारतीय सीमा से धुंध की वजह से भटक कर पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो गया था. बीएसएफ का कहना है कि, जब जवान को हिरासत में लिया गया, तब वह भारतीय सीमा के अंदर ही था.
8- प्रोटेस्ट सर्च करने पर पॉर्नइन हथकंडों से विरोध दबा रहा चीन
चीनी सरकार की जीरो कोविड नीति के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर गए हैं. हालांकि जिनपिंग सरकार इन्हें रोकने के हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी क्रम में ट्विटर पर चीन में हो रहे प्रदर्शन को सर्च करने पर अश्लील कंटेंट दिखाई देने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी के साथ एस्कॉर्ट सर्विस, गैम्बलिंग दिखाने वाले स्पैम ट्वीट्स की बाढ़ हो रही है.
9- Gujarat Election: 19 जिलों में 60.23 फीसदी मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों पर गुरुवार शाम पांच बजे तक औसतन 60.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इलेक्शन अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था, जोकि शाम 5 बजे खत्म हुआ. वहीं, मतदान के अंतिम आंकड़े अधिक रहने की संभावना है.
10- ग्रेनो वेस्ट में IGL की गैस पाइप लाइन फटी, 2 घंटे बाद बहाल
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गुरुवार देर शाम इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की घरेलू गैस (पीएनजी) की सप्लाई अचानक बंद हो गई. जिसके चलते ग्रेटर नोएडा की कई सोसाइटियों में घरेलू गैस की आपूर्ति के चलते लोगों में खलबली मच गई. लोगों ने कस्टमर केयर पर कई बार फोन किया, जानकारी दी गई कि पूरे ग्रेटर नोएडा में घरेलू गैस की सप्लाई बाधित थी.