असदुद्दीन ओवैसी के तवांग जाने को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने AIMIM प्रमुख पर निशाना साधा है. सीएम सरमा ने कहा कि ओवैसी में तवांग जाने का दम नहीं है. वह एक दिन में ही पागल हो जाएंगे. दरअसल, जब पत्रकारों ने असम के मुख्यमंत्री से कहा कि असदुद्दीन ओवैसी तवांग जाने वाले हैं. इस पर आपका क्या रिएक्शन है. इसके जवाब में सीएम सरमा ने कहा, ओवैसी तवांग जाएंगे…उनमें तवांग जाने का दम भी है?
उन्होंने आगे कहा, ‘आपने वीडियो नहीं देखा क्या? भारतीय सैनिकों ने जो चीनी सैनिकों का हाल किया है. ओवैसी को गलती से भी कोई सूचना नहीं देना है. पता नहीं वहां से सूचना कहां चली जाएगी पता नहीं’ इसके बाद सीएम सरमा के जवाब में ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि असम के मुख्यमंत्री को नहीं पता है कि मैं 8 साल डिफेंस कमेटी का मेंबर था.
ओवैसी को सैन्य जानकारी देना सही नहीं- CM सरमा
तवांग मुद्दे पर सीएम सरमा ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को सैन्य जानकारी देना बिल्कुल सही नहीं है. उन्होंने कहा कि सेना तय करेगी कब कितना बताना सही है. बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय सेना ने चीन की हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया था. 9 दिसंबर को तवांग के यांग्त्से में करीब 300 चीनी सैनिकों ने एलएसी पर घुसपैठ करने की कोशिश की थी. इस दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई भी हुई थी.
CM सरमा पर ओवैसी का पलटवार
हिमंत बिस्व सरमा पर पहले अपने राज्य को देखना चाहिए. उन्हें डिफेंस की बात समझ नहीं आएगी. इस दौरान ओवैसी ने कहा कि हमारी वफादारी पर अगर शक कर रहे हैं कि तो ठीक है क्योंकि मैं मुसलमान हूं. एआईएमआईएम प्रमुख ने आगे कहा कि अमेरिका का गवर्नर आकर हमें कह रहा है कि चीन गड़बड़ कर रहा है और हम पार्लियामेंट में नहीं बोल सकते? आपको मुझ पर शक है कि तो आप मुझे जानकारी मत दीजिए.
फौजी पर नहीं उठ रहा कोई सवाल
उन्होंने कहा कि आप विपक्ष के दूसरे नेता को बुलाइए और सुनिए वो क्या कहना चा रहे हैं. हम आपको बता रहे हैं ति चीन नहीं रुकने वाला है. चीन और आगे बढ़ते जाएगा. कोई सवाल किसी फौजी पर नहीं उठ रहा है. सवाल पॉलिटिकल लीडरशीप पर उठ रहा है. आप बताइए, प्रधानमंत्री उठकर जाकर हाथ मिलाते हैं चीन के नेता से और उसके बाद ये वाक्या होता है.
चीन एग्रेसिव है तो हम क्यों नहीं
ओवैसी ने तवांग के मुद्दे पर सदन में बहस की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि 1962 की जंग के दौरान सदन में बहस हो सकती है अभी क्यों नहीं? पार्लियामेंट में इस मुद्दे को लेकर डिबेट होनी चाहिए. ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चीन से डरते हैं. चीन पीएम मोदी की कमजोरी को जान चुका है. ओवैसी ने दावा करते हुए कहा कि आज भी चीन डेपसांग, डेमचाक में घुसा हुआ है. ओवैसी ने कहा कि जब चीन एग्रेसिव है तो हम क्यों नहीं हो सकते.