कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रविवार को राजस्थान पहुंच गई है. मध्य प्रदेश के रास्ते राजस्थान में पहुंची भारत जोड़ो यात्रा सोमवार सुबह झालवाड़ से फिर शुरू हो गई है. कांग्रेस की इस भारत जोड़ो यात्रा के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक चल रहे हैं. इनके रोजाना खाने-पीने का भी इंतजाम करना पड़ता है. इसकी व्यवस्था के लिए कांग्रेस ने 45 ट्रकों का इंतजाम किया है. ये ट्रक यात्रा के साथ-साथ चलते हैं. इनमें राशन, पानी, सब्जी समेत अन्य सामान लदा रहता है.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हर दिन करीब 10 हजार लोगों के लिए खाना पकाया जाता है. इसमें दाल, चावल, रोटी, सब्जी समेत अन्य चीजें होती हैं. हालांकि रोज का मेन्यू तय नहीं होता है. लेकिन रोजाना लोगों को पौष्टिक खाना परोसा जाता है. राजस्थान में पहुंची भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों को हाड़ौती में चूरमा-बाटी भी परोसी जाएगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा उन्हें ऐसी चीजें सिखा रही है जो हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर या किसी भी वाहन में यात्रा करते समय नहीं सीखी जा सकती है. राहुल गांधी के नेतृत्व में पदयात्रा मध्य प्रदेश से राजस्थान पहुंची जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
ऐसी है भारत जोड़ो यात्रा की रसोई-
- भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रोजाना करीब 10 हजार लोग नाश्ता और खाना खाते हैं. इनके खाने का इंतजाम बड़े स्तर पर किया जाता है. 10 हजार लोगों में भारत जोड़ो यात्रा के भारत यात्री, अतिथि यात्री, सिक्योरिटी गार्ड, वॉलंटियर्स शामिल हैं.
- 10 हजार लोगों के लिए रोजाना खाना बनाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा में 35 क्विंटल आटा, 600 किलो दालें, 600 किलो शक्कर, 40 क्विंटल सब्जियां, 80 हजार लीटर पानी की जरूरत पड़ेगी. चाय वगैरह के लिए भी 6 हजार लीटर दूघ इस्तेमाल होगी.
- भारत जोड़ो यात्रा में खाना बनाने के लिए 600 हलवाई शामिल हैं. इसमें कैटरर्स की 6 टीमें भी मौजूद हैं जो लोगों को खाना खिलाने का काम करेंगी. यात्रा में दो फूड वैन भी हैं. सभी राशन, पानी सब्जियां रखने और साथ ले चलने के लिए 45 ट्रक हैं. ये यात्रा के साथ चलते हैं.
- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कुछ वरिष्ठ नेताओं के लिए का खाना बनाने के लिए अलग इंतजाम रहता है. ऐसा सुरक्षा कारणों से होता है. उन्हें खाना अलग भी परोसा जाता है.
- भारत जोड़ो यात्रा में हर दिन नहाने के लिए 6 लाख लीटर पानी की जरूरत पड़ती है. इसके लिए मूविंग वॉशरूम भी साथ चल रहे हैं. हर व्यक्ति को इसमें नहाने के लिए अधिकतम 7 मिनट तक का समय लगता है.
- जब भी भारत जोड़ो यात्रा के रुकने का पड़ाव तय होता है तो वहां पानी की उपलब्धता को भी अहम रूप से ध्यान में रखा जाता है.
- भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुबह करीब 6 बजे चाय-नाश्ता परोसा जाता है. इसके बाद 10 बजे से 11 बजे के बीच में दोपहर का खाना परोसा जाता है. साथ ही शाम 6 बजे से लेकर शाम 7 बजे के बीच रात का खाना परोसा जाता है.
- मध्य प्रदेश में 12 दिन बिताने के बाद यात्रा ने राजस्थान में प्रवेश किया. मध्य प्रदेश में यात्रा ने 380 किलोमीटर की दूरी तय की. यात्रा ने मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से रविवार शाम करीब 6 बजकर 40 मिनट पर चवली नदी पर बने पुल को पार कर राजस्थान में प्रवेश किया था.
- यह पहली बार है जब आठ सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा कांग्रेस शासित राज्य में प्रवेश किया है. यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करने से पहले 17 दिनों में झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर जिलों से गुजरते हुए 500 किमी की दूरी तय करने वाली है.
- राहुल गांधी ने सोमवार को सुबह छह बजे काली तलाई से यात्रा का राजस्थान चरण शुरू किया है. वह 14 किमी की दूरी तय कर सुबह 10 बजे बाली बोरदा चौराहा पहुंचेंगे. दोपहर के भोजन के बाद यात्रा दोपहर 3.30 बजे नाहरडी से पुन: शुरू होगी और शाम 6.30 बजे चंद्रभागा चौराहा पहुंचेगी. कांग्रेस नेता शाम को चंद्रभागा चौराहा पर नुक्कड़ सभा करेंगे.