अरुणाचल प्रदेश में सीमा सड़क संगठन (Border Road Organisation, BRO) अब स्टील वेस्टेज के जरिए बॉर्डर पर सड़क बनाने जा रहा है. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कल बुधवार को टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लान्ट से अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में बीआरओ की महत्वाकांक्षी ‘प्रोजेक्ट अरुणांक‘ के लिए 1,600 मीट्रिक टन प्रोसेस्ड स्टील स्लैग रेलवे रैक को हरी झंडी दिखाई. केंद्रीय मंत्री ने रैक को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि देश अब ‘स्टील रोड’ के युग में पहुंच गया है.
यह ‘प्रोजेक्ट अरुणांक’ टाटा स्टील और बीआरओ के साथ सीएसआईआर- सीआरआरआई द्वारा संचालित की जा रही है जिसे स्टील निर्माण के एक बाई-प्रोडक्ट प्रोसेस्ड स्टील स्लैग एग्रीगेट के जरिए किया जा रहा है. रणनीतिक क्षेत्रों में स्टील स्लैग रोड स्ट्रेच के निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा.
भारत दूसरा सबसे बड़ा क्रूड स्टील का उत्पादक देश
वर्तमान में भारत कच्चे इस्पात यानी क्रूड स्टील का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है, जो 118 मिलियन टन से अधिक कच्चे इस्पात का उत्पादन करता है. इसमें से करीब 20% स्टील स्लैग सॉलिड वेस्टेज के रूप में उत्पन्न होता है और इसका निपटान स्टील इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी चुनौती है. इस सॉलिड वेस्टेज का उपयोग अब सड़क निर्माण में किया जाएगा.
रैलवे रैक को हरी झंडी दिखाते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश अब ‘स्टील रोड’ के युग में पहुंच गया है. साथ ही उन्होंने जोर जोर देकर कहा, “यह परियोजना ‘अपशिष्ट से धन’ (waste to wealth) का एक नायाब उदाहरण है.”
अरुणाचल के नए एयरपोर्ट का नाम होगा डोनी पोलो एयरपोर्ट
दूसरी ओर, अरुणाचल प्रदेश के नए हवाई अड्डे का नाम डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर होगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कल बुधवार को इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी. ईटानगर के होलोंगी में इस नए हवाई अड्डे को 646 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार की मदद से इसे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा विकसित किया जा रहा है.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का नाम डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर रखने को मंजूरी दे दी. इससे पहले अरुणाचल प्रदेश सरकार ने हवाई अड्डे का नाम डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर रखने का प्रस्ताव पारित किया था. बयान में यह भी कहा गया कि यह नाम “राज्य की परंपराओं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक सूर्य (डोनी) और चंद्रमा (पोलो) के प्रति लोगों की श्रद्धा को दर्शाता है.” केंद्र सरकार ने जनवरी, 2019 में हवाई अड्डे के विकास को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दी थी.
इनपुट- एजेंसी/भाषा
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में