Good Morning India…सुबह की गुलाबी ठंड और गर्म चाय की चुस्की के साथ आइए जानते हैं गुरुवार की उन खबरों के बारे में जो न केवल न्यूज हेडलाइन बनीं बल्कि उन खबरों ने देश के साथ दुनिया का भी ध्यान अपनी ओर खींच लिया. गुरुवार को वाराणसी ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका तो वहीं श्रद्धा हत्याकांड में कई बड़े खुलासे हुए. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को बड़ा झटका लगा. विधायकी जाने के बाद आजम खान से वोट देने का अधिकारी भी छिन गया है. उधर, गाजा पट्टी के एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. इस घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए.
उधर, झारखंड में हुए 1000 करोड़ से ज्यादा के अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी कार्यालय में 9 घंटे से अधिक की पूछताछ की गई. वहीं, मशहूर पंजाबी सिंगर बब्बू मान को जान से मारने की धमकी दी गई तो वहीं सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया. उधर, सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
वहीं, आज भी कुछ खास खबरों पर नजर रहेगी. एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा की रिहाई से जुड़ी याचिका पर SC में सुनवाई होगी. इसके अलावा आज दिल्ली में ‘नो मनी फॉर टेरर’ की तीसरी बैठक की शुरुआत होगी. इस बैठक में 72 देशों के रिप्रेजेंटेटिव हिस्सा लेंगे. भारत समेत कुल 73 देशों के नुमाइंदे इसमें शिरकत कर रहे हैं. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं :-
ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज
वाराणसी ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है. वाराणसी की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा कि हिंदू पक्ष की याचिका सुनने लायक है. बता दें कि मंदिर में रोजाना पूजा की मांग पर सुनवाई हुई थी. वहीं मुस्लिम पक्ष इसका विरोध कर रहा था. लेकिन कोर्ट ने कहा है कि हिंदू पक्ष की याचिका सुनने योग्य है. ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज हो गई है. पढ़ें पूरी खबर
राजीव के दोषियों की रिहाई के खिलाफ SC पहुंचा केंद्र
केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के दोषियों को रिहा करने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है. सरकार ने इसके जरिए दोषी ठहराई गई नलिनी समेत छह दोषियों को सजा में छूट देने के फैसले में सुप्रीम कोर्ट से दोबारा विचार करने की मांग की. यह पुनर्विचार याचिका आज, गुरुवार को दायर की गई. 11 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व पीएम राजीव गांधी के दोषियों को रिहा किए जाने का आदेश जारी किया था. कोर्ट के आदेश के बाद नलिनी समेत छह दोषियों को जेल से रिहा कर दिया गया था. पढ़ें पूरी खबर
वोटर लिस्ट से कटेगा आजम खान का नाम
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को एक और बड़ा झटका लगा है. विधायकी जाने के बाद आजम खान से वोट देने का अधिकार भी छिन गया है. नफरत भरा भाषण देने के मामले में तीन साल की सजा मिलने के बाद विधानसभा सदस्यता गंवाने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान अब वोट नहीं दे सकेंगे. निर्वाचन आयोग ने उनसे मतदान का अधिकार छीन लिया है और उनका नाम मतदाता सूची से हटाने के आदेश दिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर
श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस को बार-बार गुमराह कर रहा आफताब
दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा वाकर हत्याकांड में गुरुवार को एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि आरोपी आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 नहीं बल्कि 18 से 20 टुकड़े किए थे. दिल्ली पुलिस आफताब के दिमाग को पढ़ने के लिए मनोचिकित्सकों और माइंडरीडर की मदद ले रही है. पुलिस के मुताबिक, कातिल आफताब बेहद तेज दिमाग शख्स है, जोकि पुलिस को अपने ही जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा था. पढ़ें पूरी खबर
CM हेमंत सोरेन से ED ने की 9 घंटे से ज्यादा पूछताछ
झारखंड में हुए 1000 करोड़ से ज्यादा के अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय में 9 घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई. सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने सोरेन से कई कागजातों की मांग भी की. अफसरों ने करीब 100 सवालों की सूची तैयार की थी, लेकिन उसमें से सिर्फ 26 सवाल ही पूछे जा सके. सोरेन से सवाल-जवाब के लिए दिल्ली से अफसरों की टीम भी रांची बुलाई गई थी. पूछताछ के दौरान सीएम सोरेन के लिए उनके घर से खाना भी आया था. पढ़ें पूरी खबर
पंजाबी सिंगर बब्बू मान को मिली जान से मारने की धमकी
मशहूर पंजाबी सिंगर बब्बू मान को जान से मारने की धमकी दी गई. पंजाब के नामी गैंगस्टर बंबीहा ग्रुप की तरफ से सिंगर को फोन कॉल के ज़रिए ये धमकी मिली है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही एहतियातन मोहाली पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद बब्बू मान के घर की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया है. सूत्रों का कहना है कि फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सिंगर बब्बू मान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मान के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पढ़ें पूरी खबर
राहुल पर भड़के सावरकर के पोते, दर्ज कराई शिकायत
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा का आज (17 नवंबर, गुरुवार) 11 वां दिन है. उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विनायक दामोदर सावरकर द्वारा अंग्रेजी सरकार को लिखी चिट्ठी दिखाते हुए कहा कि उन्होंने अंग्रेजों से माफी मांगी थी और उनसे कहा था, सर, मैं आपका नौकर रहना चाहता हूं. राहुल गांधी के इस बयान से सावरकर के पोते रणजीत सावरकर भड़क गए. उन्होंने राहुल गांधी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी. पढ़ें पूरी खबर
सऊदी अरब जाने वाले भारतीयों को बड़ी राहत
सऊदी अरब जाने की चाह रखने वाले भारतीयों के लिए यह एक राहत देने वाली खबर है. सऊदी एडमिनिस्ट्रेशन ने हाल ही में भारतीयों के लिए नए नियम लागू किए हैं. अब सऊदी जाने के लिए किसी भी भारतीय को पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी. बिना पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट के भारतीय सऊदी अरब का वीजा अप्लाई कर सकते हैं. सऊदी एंबेसी ने ऐलान किया कि यह भारत और सऊदी अरब के बीच एक मजबूत संबंध का नतीजा है कि भारतीय के लिए इस सुविधा का ऐलान किया गया है. पढ़ें पूरी खबर
पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल होंगे सीवी आनंद बोस
पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल का ऐलान हो गया है. सीवी आनंद बोस को गुरुवार को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है.विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी. भारत की राष्ट्रपति ने डॉ. सीवी. आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का नियमित राज्यपाल नियुक्त किया है. मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन जुलाई से पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर
गाजा पट्टी के एक बिल्डिंग में आग लगने से 21 लोगों की मौत
गाजा पट्टी में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां की एक इमारत में भीषण आग लग गई है. इस हादसे में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. मरने वाले में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने वहां के हेल्थ और सिविल इमरजेंसी अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक, जिस इमारत में आग लगी, वह एक रेजिडेंशियल इमारत थी. आग लगने के बाद यहां अफरा तफरी मच गई. पढ़ें पूरी खबर