इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी प्रमुख और इज़राइली फिल्मकार नदव लापिद ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स‘ को एक भद्दी फिल्म बताया है. लापिद के इस बयान पर अब एक बार फिर चर्चा गरमा गई है. मुंबई में इजराइल के महावाणिज्यदूत कोब्बी शोशानी ने लापिद के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि इस फिल्म को लेकर मेरी राय उनसे अलग है. उन्होंने ट्विटर पर कहा कि मैंने कश्मीर फाइल देखी है और इसके कलाकारों से भी मुलाकात की है. मेरी राय नदव लापिद की राय ये बिल्कुल अलग है.
दरअसल फिल्म फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी में नदव लापिद ने अपना संबोधन दिया था. इस दौरान उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को दुष्प्रचार करने वाली और भद्दी फिल्म बताया. लापिद ने कहा कि फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रदर्शन किए जाने से वह परेशान और हैरान हैं. उन्होंने कहा, ‘हम सब द कश्मीर फाइल्स फिल्म से परेशान और हैरान हैं. यह हमें एक दुष्प्रचार वाली और भद्दी फिल्म की तरह लगी जो इतने प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के एक कलात्मक और प्रतिस्पर्धी खंड के लिए अनुपयुक्त थी.’
I saw the Kashmir file and met the cast. I have a different opinion than Nadav Lapid. After his speech, I told Nadav my opinion. @vivekagnihotri
— Kobbi Shoshani (@KobbiShoshani) November 28, 2022
11 मार्च को रिलीज हुई थी फिल्म
लापिद ने कहा, ‘मैं इस भावना को आपके साथ खुले तौर पर साझा करने में सहज महसूस कर रहा हूं क्योंकि महोत्सव की भावना वास्तव में आलोचनात्मक चर्चा को स्वीकार कर सकती है जो कला और जीवन के लिए जरूरी है.’ द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह ‘इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ के ‘इंडियन पनोरमा सेक्शन’ का हिस्सा थी और इसका 22 नवंबर को प्रदर्शन किया गया था. इस फिल्म के लेखक और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं. इसके निर्माता ज़ी स्टूडियोज हैं. फिल्म पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडितों की हत्या के बाद समुदाय के कश्मीर से पलायन पर आधारित है. इसमें अभिनेता अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी समेत अन्य प्रमुख किरदारों में हैं.
कांग्रेस ने किया लापिद के बयान का समर्थन
नदव लापिद के बयान पर कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत की भी टिप्पणी सामने आई है. सुप्रिया ने लापिद के बयान का समर्थन किया है. श्रीनेत ने कहा, ‘पीएम मोदी, उनकी सरकार, बीजेपी, आरडब्ल्यू इकोसिस्टम ने द कश्मीर फाइल्स को जमकर बढ़ावा दिया. ये फिल्म इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया द्वारा भी अस्वीकार कर दी गई. जूरी हेड नादव लापिद ने इसे प्रोपेगेंडा फैलाने वाली और अश्लील फिल्म बताया है. उन्होंने फिल्म फेस्टिवल के लिए भी इस फिल्म को अनुपयुक्त बताया.’
PM Modi, his govt, BJP, the RW ecosystem feverishly promoted The Kashmir Files
A movie rejected by International Film Festival Of India. Jury Head Nadav Lapid called it propaganda, vulgar movie – inappropriate for the film festival.
Hate gets called out, eventually pic.twitter.com/VJ5dFRKnaT
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 28, 2022
…
(एजेंसी इनपुट के साथ)