आज का मौसम: दिल्ली में शनिवार को तेज हवाओं के कारण वायु प्रदूषण कुछ कम हुआ. हालांकि, पंजाब में पराली जलाए जाने के कारण हवा की गुणवत्ता अब तक बेहतर नहीं हो पाई है. दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार को 303 रहा, जो शुक्रवार के 346 से बेहतर है. गुरुवार को औसत सूचकांक 295 था. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में बारिश की संभावना है.
इसके अलावा अंडमान और निकोबार में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं, उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में दिन और रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 13 नवंबर और 14 नवंबर को बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. इससे इन राज्यों में तापमान में कम रहेगा. इससे ठंड बढ़ने का अनुमान है.
दिल्ली में आज का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
राजस्थान में आज का मौसम
राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोहरा छाए रहने की संभावना है. राजस्थान में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
मुंबई में आज का मौसम
मुंबई में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. यहां भी बारिश की कोई संभावना नहीं है.
हरियाणा में आज का मौसम
हरियाणा में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
पंजाब में आज का मौसम
पंजाब के कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे. पंजाब में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
UP में आज का मौसम
उत्तर प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा. आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
मध्य प्रदेश में आज का मौसम
मध्य प्रदेश में भी मौसम साफ रहेगा. मध्य प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
बिहार में आज का मौसम
बिहार में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
तमिलनाडु और केरल में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश हो सकती है. वहीं, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश और हिमपात हो सकता है.