मेघालय में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. संगमा सरकार ने शुक्रवार को सात जिलों में इंटरनेट सस्पेंशन को और 48 घंटे के लिए बढ़ा दिया. मतलब इन सात जिलों पश्चिम जयंतिया हिल्स, पूर्वी जयंतिया हिल्स, पूर्वी खासी हिल्स, री-भोई, पूर्वी पश्चिम खासी हिल्स, पश्चिम खासी हिल्स और दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स में अगले दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी. इससे पहले भी बुधवार को इन सात जिलों के लिए ऐसा किया गया था.
22 नवंबर को पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में हुई हिंसा में एक वन रक्षक सहित छह लोगों की मौत हो गई थी. झड़प उस समय हुई जब अवैध रूप से काटी गई लकड़ियों से लदे एक ट्रक को असम के वनकर्मियों द्वारा रोका गया था. इसके बाद से मेघालय में बवाल मच गया. गुरुवार को भी राज्य में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी थी. राजधानी शिलॉन्ग में प्रदर्शनकारियों ने एक सिटी बस सहित पुलिस के तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. घटना उस समय हुई जब कुछ समूहों ने कैंडल मार्च निकालकर 22 नवंबर को हुई हिंसा का विरोध जताने का प्रयास किया.
Meghalaya government has extended the suspension of mobile internet and data services in seven districts for another 48 hours from November 26. pic.twitter.com/MhfpSAtesX
— ANI (@ANI) November 25, 2022
CM संगमा ने NHRC का रुख किया
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने अंतरराज्यीय सीमा पर असम के अधिकारियों की गोलीबारी में लोगों की मौत को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का रूख किया. कोनराड संगमा ने इस घटना को मानवाधिकारों का स्पष्ट तौर पर उल्लंघन करार दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक संगमा और उपमुख्यमंत्री प्रेस्टन टाइनसॉन्ग ने नयी दिल्ली में एनएचआरसी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा और इसके अन्य सदस्यों से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘एनएचआरसी के माननीय अध्यक्ष और सदस्यों को सूचित किया कि मुकरोह की घटना मानवाधिकारों का स्पष्ट तौर पर उल्लंघन है. उनकी ओर से इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए उनका समर्थन मांगा. संगमा ने संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा बलों के उचित संवेदीकरण की आवश्यकता पर बल दिया ताकि ऐसी घटनाएं न हों.
असम-मेघालय हिंसा की होगी सीबीआई जांच
इससे पहले सीएम संगमा ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और इस घटना की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराने की मांग की थी. शाह ने आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस हिंसा की सीबीआई जांच कराएगी. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा कि गृह मंत्री शाह ने गोलीबारी की घटना की सीबीआई जांच का आश्वासन दिया है, जिसकी मांग असम सरकार ने भी की थी.
ट्वीट में कहा गया, ‘मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और असम-मेघालय सीमा पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सीबीआई जांच का अनुरोध किया. असम सरकार ने भी इस मामले की सीबीआई जांच का अनुरोध किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया है कि सरकार सीबीआई जांच कराएगी.’ (भाषा से इनपुट के साथ)