![Amit Shah1](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2022/10/amit-shah1.jpg)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार शाम गुवाहाटी पहुंचे. शाह और नड्डा अलग-अलग विमान से यहां पहुंचे. गुवाहाटी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और उनके कैबिनेट सहयोगियों, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष भावेश कलिता और राज्य के पार्टी सांसदों ने उनका स्वागत किया. शाह असम में हर साल आने वाली बाढ़ पर एक आधिकारिक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इसके बाद उन्होंने राज्य अतिथि गृह में भाजपा की असम कोर कमेटी के साथ चर्चा भी की.
शाह शनिवार को भाजपा अध्यक्ष के साथ बेलटोला में पार्टी के नवनिर्मित प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. साथ ही वे खानापारा पशु चिकित्सा मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक रैली को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद नड्डा राज्य से प्रस्थान करेंगे, जबकि शाह पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों, मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ मादक पदार्थों के विषय में एक बैठक करेंगे. वह शनिवार शाम को नॉर्थ ईस्टर्न स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एनईएसएसी) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे.
BJP National President Shri @JPNadda chaired the core committee meeting of @BJP4Assam in Guwahati.
HM Shri @AmitShah was also present in the meeting. pic.twitter.com/1qxIsx6uVp
— BJP (@BJP4India) October 7, 2022
रविवार सुबह करेंगे कामाख्या मंदिर में पूजा
मेघालय सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1983 के अंतर्गत पंजीकृत सोसायटी एनई-सैक भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग तथा उत्तर पूर्वी परिषद (एनईसी) की संयुक्त पहल है. केंद्र ने अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र (एनईआर) के आठ राज्यों को 20 साल से अधिक समर्पित सेवाएं प्रदान की है. शाह एनई-सैक के अध्यक्ष हैं.
शाह रविवार सुबह कामाख्या मंदिर में पूजा करेंगे और प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज में पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) के पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे. वह रविवार दोपहर राज्य स्तरीय पुलिस अधीक्षक सम्मेलन का उद्घाटन करने गोलाघाट जिले के दरगांव के लिए रवाना होंगे. इसके बाद वह जोरहाट हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
सिक्किम में डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन
असम पहुंचने से पहले अमित शाह ने सिक्किम में एक डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि डेयरी उद्योग एक मात्र ऐसा उद्योग है जिससे अनेक उद्देश्य सिद्ध होते हैं. महिला सशक्तिकरण, गरीबी उन्मूलन और किसान की आय दोगुना करने का रास्ता डेयरी उद्योग ही है. एनजीओ अपना फोकस डेयरी उद्योग पर करें क्योंकि डेयरी उद्योग महिला सशक्तिकरण का सबसे उत्तम उदाहरण है. 13 लाख करोड़ रुपये के घरेलू डेयरी बाजार को 2027 तक 30 लाख करोड़ रुपये तक ले जाने के उद्देश्य से मोदी सरकार निरंतर कार्य कर रही है.
PM मोदी ने किया नॉर्थ ईस्ट में विकास
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि पिछले 7 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा डेयरी क्षेत्र को और बढ़ावा देने वाली अनेक पशुपालन योजनाएं चलाई गई है. मोदी जी ने क्षेत्र के 2000 करोड़ रुपये के बजट को बढ़ाकर 6000 करोड़ रुपये करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में अष्टलक्ष्मी (पूर्वोत्तर) का सही मायने में विकास हुआ है. पूर्वोत्तर के हर राज्य में एयरपोर्ट, रेल संपर्क, नए नेशनल हाईवे नेटवर्क, सिंचाई व्यवस्था और नए उद्योग लगे हैं. शाह ने आगे कहा कि आजादी के बाद से 50 वर्षों तक पूर्वोत्तर के विकास में जितना खर्चा हुआ था उतना खर्च मोदी जी 10 वर्षों में पूर्वोत्तर के विकास पर कर देंगे.
गंगटोक में शाह को काला झंडा दिखाने की कोशिश
सिक्किम की राजधानी गंगटोक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को काले झंडे दिखाने का प्रयास करने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी. हिरासत में लिये गए लोग सिक्किम सुरक्षा समिति (एसएसएस) के सदस्य थे, जो राज्य के लिए इनर लाइन परमिट (आईएलपी) की मांग को लेकर यहां जिला प्रशासनिक कार्यालय के बाहर पिछले 26 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं.
पुलिस ने बताया कि उन्हें दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि एसएसएस के अध्यक्ष मदन तमांग के नेतृत्व में समिति के सदस्यों को काले झंडे के साथ उस वक्त पकड़ा गया था, जब वे मनन केंद्र जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि इस केंद्र में सहकारी डेयरी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा था, जिसमें शाह भी शामिल हुए थे. बाद में उन सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया. (भाषा से इनपुट के साथ)
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में