मॉनसून के जाने के बाद भी दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश ने जनजीवन को खासा प्रभावित किया है. अब मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक “पोस्ट-मॉनसून” सीजन के पहले 10 दिनों में 80% अधिक बारिश हुई जबकि अकेले देश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 405% अतिरिक्त बारिश हुई. हालांकि कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि यह हो सकता है कि समय से पहले ही मॉनसून के जाने की घोषणा कर दी गई थी.
पिछले कुछ सालों में बारिश से सीजन की विदाई में देरी हो रही है और इसे अक्टूबर के अंत तक बढ़ा दिया गया है, जिसका अर्थ है कि किसानों को अपने बुवाई कार्यक्रम में बदलाव करना होगा. भारत के लिए मॉनसून बेहद अहम रहता है क्योंकि देश की कुल कृषि योग्य भूमि के करीब 60% में सिंचाई के लिए पानी की कमी है और इसकी आधी आबादी खेती पर निर्भर है.
10 दिनों में दिल्ली में 625% अधिक बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने क्लाइमेट चेंज के संभावित प्रभाव को ध्यान में रखते हुए 2 साल पहले 2020 में नए मॉनसून की शुरुआत और वापसी की तारीखें जारी की, जिसने दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के प्रोग्रेस के तरीके को बदल दिया.
अक्टूबर के पहले 10 दिनों में दिल्ली में 625% (सामान्य 8.8 मिमी के मुकाबले 63.8 मिमी), हरियाणा में 577%, उत्तराखंड में 538% और उत्तर प्रदेश में 698% अधिक वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग ने 30 सितंबर को ऐलान किया कि पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान से मॉनसून वापस लौट आया है.
1956 के बाद राजधानी में सबसे ज्यादा बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में इस महीने अब तक 128.2 मिलीमीटर बारिश हुई है जो साल 1956 के बाद राष्ट्रीय राजधानी में अक्टूबर महीने में सबसे अधिक वर्षा का रिकॉर्ड है. दिल्ली में अक्टूबर 1956 में 236.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी जबकि राष्ट्रीय राजधानी में अक्टूबर महीने में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड वर्ष 1954 के नाम है तब 238.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी.
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक इस महीने दिल्ली में मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक 128.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो यहां अक्टूबर महीने में सबसे अधिक बारिश का चौथा रिकॉर्ड है. पिछले साल अक्टूबर में राष्ट्रीय राजधानी में 122.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. जबकि, दिल्ली में अक्टूबर 2020, 2018 और 2017 में बारिश नहीं हुई थी जबकि 2019 के अक्टूबर में 47.3 मिमी बारिश यहां दर्ज की गई थी.
भारी बारिश की वजह क्या
मौसम कार्यालय का पूर्वानुमान है कि बुधवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली में तीन हफ्तों के भीतर बारिश का यह दूसरा लंबा दौर है.
मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि मॉनसून की वापसी की रेखा (withdrawal line) उत्तरकाशी (उत्तराखंड), नजीबाबाद, आगरा (उत्तर प्रदेश), ग्वालियर, रतलाम, (मध्य प्रदेश) और भरूच (गुजरात) से होकर गुजर रही है. इस हफ्ते उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अधिक हिस्सों से होते हुए दक्षिण-पश्चिम की ओर जाने की संभावना है.
आईएमडी के महानिदेशक एम महापात्र ने कहा कि अतिरिक्त वर्षा का प्रतिशत बहुत अधिक लग रहा है क्योंकि इस अवधि के लिए सामान्य बारिश की दर बहुत कम है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आदि क्षेत्रों में सक्रिय मॉनसून प्रवाह था, और बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक परिसंचरण तैयार हो गया था. दक्षिण-पूर्वी हवाओं के पश्चिमी विक्षोभ के साथ संपर्क होने से उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश हुई.
आईएमडी ने बताया कि मौजूदा बारिश का दौर पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं की वजह से है जिससे सालाना 774.4 मिमी औसत बारिश का कोटा प्राप्त करने में मदद मिली है. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली में अबतक 790 मिमी बारिश हो चुकी है.
इनपुट- एजेंसी/भाषा
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में