एक बार फिर दिन की शुरुआत देशभर में कई जगहों पर छापेमारी से हुई है. इस बार यह छापेमारी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ की गई है. पीएफआई के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अगुवाई में आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश, केरल और कर्नाटक समेत 10 राज्यों में कई जगहों पर छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान 100 से ज्यादा PFI से जुड़े लोगों की भी गिरफ्तारी की गई.
केंद्रीय जांच एजेंसियों ने PFI पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उससे जुड़े ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय और राज्य पुलिस की ओर से 10 राज्यों में यह कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी के दौरान 10 राज्यों में 100 से ज्यादा PFI के कैडर की गिरफ्तारी हुई है. एजेंसियों की ओर से की गई गिरफ्तारियों में से ज्यादातर उन लोगों को पकड़ा गया है जो छापेमारी के दौरान स्पॉट के आसपास धरना प्रदर्शन कर रहे थे और ये सभी PFI के सदस्य हैं. कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, बिहार, असम, दिल्ली, उत्तर-प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में 40 ऐसी लोकेशंस है जहां NIA और ED ने साथ मिलकर छापेमारी की है.
Karnataka | PFI and SDPI workers protest against NIA raid in Mangaluru
NIA is conducting searches at multiple locations in various states pic.twitter.com/4Pl2Tj8oar
— ANI (@ANI) September 22, 2022
केंद्र सरकार पिछले कई महीनों से PFI के कार्यकलाप पर लगातार नजर रख रही थी और बड़ी-बड़ी बैठकें कर उनके कैडर्स के कामकाज पर नजर रख रही थी.
अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और अन्य राज्यों में कई स्थानों पर तलाशी ली गई. पीएफआई और इससे संबंधित लिंक पर जांच एजेंसी द्वारा देश भर में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है.
Kerala | NIA & ED conducting raids at the house of OMA Salam, PFI chairman in Manjeri, Malappuram district, PFI workers stage protest pic.twitter.com/9bXewpGJo6
— ANI (@ANI) September 22, 2022
ये छापेमारी आतंकवाद के वित्तपोषण, ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने और प्रतिबंधित संगठनों में शामिल होने के लिए लोगों को कट्टरपंथी बनाने में शामिल लोगों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों में की जा रही है. माना जा रहा है कि एनआईए के 200 से अधिक अधिकारियों और छापेमारी टीम के सदस्यों ने यह छापेमारी की.
सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि एनआईए और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी आधी रात से ही पीएफआई नेताओं के घरों पर छापेमारी कर रहे हैं, जिसमें मलप्पुरम जिले के मंजेरी में पीएफआई अध्यक्ष ओएमए सलाम का घर और पीएफआई ऑफिस भी शामिल है. छापेमारी के दौरान पीएफआई कार्यकर्ताओं ने मलप्पुरम में ओएमए सलाम के घर के बाहर धरना-प्रदर्शन भी किया.
Thiruvananthapuram, Kerala | NIA & ED conducting raids at the houses of PFI state, district level leaders including the house of OMA Salam, PFI chairman in Manjeri, Malappuram district & at PFI offices from midnight: Sources pic.twitter.com/Xxss77ekS7
— ANI (@ANI) September 22, 2022
100 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी
पिछले कुछ दिनों में एनआईए ने PFI से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं. एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, हाल के दिनों में एजेंसी ने देश में पीएफआई लिंक के सिलसिले में 100 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है.
पिछले दिनों 18 सितंबर को, राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने आंध्र प्रदेश के कई जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की थी और पीएफआई के सदस्यों को हिंसा भड़काने तथा अवैध गतिविधियों के सिलसिले में पूछताछ के लिए उठाया भी गया था. अधिकारियों ने तेलंगाना के निजामाबाद जिले में एक घर पर भी छापा मारा और हैदराबाद में एनआईए ऑफिस का दौरा करने वाले एक व्यक्ति को नोटिस जारी किया. एनआईए अधिकारियों की 23 टीमों ने एक साथ निजामाबाद, कुरनूल, गुंटूर और नेल्लोर जिलों में तलाशी ली थी.
इनपुट- एजेंसी
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में