पंजाब में पुलिस ने एक हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस दौरान 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. डीजीपी गौरव यादव के अनुसार यह दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. इन दोनों को मध्यप्रदेश से पंजाब पुलिस और एमपी पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन के बाद पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि यह दोनों ही बड़े पैमाने पर हथियारों को बनाने और पंजाब समेत दूसरे राज्यों में सप्लाई करने का काम करते थे.
पुलिस के अनुसार इन दोनों की पहचान खरगोन जिले के रतवा गांव निवासी मनीष बड़े और दूसरे की बुरहानपुर जिले के दत्त पहाड़ी गांव के कैलाशमल सिंह के रूप में की गई है. पुलिस को इनके घर से .32 की 55 पिस्तौल मिली है. तीन हफ्ते पहले ही पुलिस विभाग की एक टीम ने अमृतसर से दो लोगों को गिरफ्तार किया था इनके पास से पुलिस ने 4 पिस्तौल बरामद की थी.
अमृतसर से गिरफ्तार तस्करों से जुड़े तार
मामले में आरोपियों पर कई मामलों में एफआईआर रजिस्टर्ड की गई है और आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने अमृतसर में जिन हथियार तस्करों को पकड़ा था उन्ही की वजह से इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. दरअसल पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो इस गिरोह के तार मध्यप्रदेस से निकले.
15 लोगों की टीम ने रात-दिन किया ट्रेस
मंगलवार को इंस्पेक्टर इंदरदीप सिंह के साथ 15 लोगों की टीम को एमपी भेजा गया था. इस दौरान टीम ने इन्हें ट्रेस किया और पकड़ने में कामयाबी हासिल की. डीजीपी ने कहा अभी भी यह ऑपरेशन चल रहा है और बहुत जल्द इस केस में और भी हथियारों की जब्ती हो सकती है.
पंजाब पुलिस ने एक स्टेटमेंट में कहा कि अगर हमें प्रदेश से क्राइम और ड्रग्स को कम करना है तो इसी केस की तर्ज पर क्राइम की जड़ तक पहुंचना है. ताकि राज्य में सुख शांति की बहाली हो सके.
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में