जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को श्रीनगर के सोनवर इलाके में घाटी के पहले मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया. इसके साथ ही कश्मीर में बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का दर्शकों का तीन दशकों का इंतजार खत्म हो गया. लेकिन इसके बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल खड़े कर दिए. ओवैसी ने थियेटर की कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा है घाटी में थियेटर खोल दिए गए मगर हर शुक्रवार को जामा मस्जिद बंद कर दी जाती है. उनके इस ट्वीट पर श्रीनगर पुलिस ने उनको जबरदस्त उत्तर दिया.
ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा मनोज सिन्हा सर आपने शोपियां और पुलवामा में सिनेमा हॉल्स तो खुलवा दिए मगर क्यों हर शुक्रवार को श्रीनगर की जामा मस्जिद बंद करवा दी जाती है. कम से कम दोपहर के मतीनी के वक्त तो इसको बंद न किया करें. ओवैसी से पहले पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती भी जामा मस्जिद के बंद को लेकर बयान दे चुकी हैं. हालांकि जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसका जोरदार खंडन किया है.
Jamia is fully opened,only on 3 occasions post-covid,it was temporarily shut for friday noon prayers owing to inputs of terror attack /law & order situation.This was after Jamia authorities failed to take responsibility of happenings inside. Staying far is no excuse of ignorance. https://t.co/wqicG3oAr2
— Srinagar Police (@SrinagarPolice) September 20, 2022
जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जामिया मस्जिद पूरी तरह से खुली है. मस्जिद को कोविड के बाद केवल तीन मौकों पर जैसे आतंकवादी हमले, कानून और व्यवस्था की स्थिति के कारण शुक्रवार दोपहर की नमाज के लिए अस्थायी रूप से बंद किया गया था. यह फैसला तब लिया गया था जब मस्जिद के जिम्मेदार लोगों ने मस्जिद के अंदर होने वाली किसी भी घटना की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया था.
Sir @manojsinha_ you have opened Cinema Halls in Shopian & Pulwama but why is Srinagar Jamia Masjid shut on every Friday at least dont shut it during the afternoon matinee show https://t.co/Yh4ZCbTHlV
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 20, 2022
तीन दशक बाद घाटी में खुले सिनेमाहॉल्स
तीन दशक बाद घाटी में सिनेमा हॉल्स खुले हैं. सिन्हा ने मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन करने के बाद एक ट्वीट में कहा, ‘श्रीनगर में आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर का उद्घाटन किया. घाटी के लोगों को, (कारोबारी) विजय धर और आईनॉक्स समूह को बधाई. बीते तीन वर्षों के दौरान जम्मू कश्मीर में एक बड़ी सामाजिक-आर्थिक क्रांति हो रही है.’ उपराज्यपाल ने कहा, ‘यह लोगों के सपनों, आत्मविश्वास और आकांक्षाओं की एक नयी सुबह का प्रतिबिंब है.’
पहली फिल्म लगी लाल सिंह चड्ढा
उद्घाटन समारोह के बाद मल्टीप्लेक्स प्रबंधन ने पहले दिन अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की विशेष स्क्रीनिंग की. मल्टीप्लेक्स में नियमित रूप से फिल्म का प्रदर्शन 30 सितंबर से अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा के साथ किया जाएगा. कश्मीर के इस पहले मल्टीप्लेक्स में कुल 520 सीट की क्षमता वाले तीन सिनेमाघर हैं.
आतंकियों से डर से बंद हुए थे सिनेमाघर
गौरतलब है कि 1989-90 में आतंकवादियों की धमकियों और हमलों के कारण सिनेमाघर मालिकों ने घाटी में अपने-अपने सिनेमाघर बंद कर दिए थे. कश्मीर में 1980 के दशक में करीब एक दर्जन से अधिक सिनेमाघर संचालित किये जा रहे थे. लेकिन, आतंकवादी गतिविधियों बढ़ने के कारण ये बंद हो गये थे.
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में