पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र में कहा कि पाकिस्तान भारत सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ अमन चाहता है, लेकिन दक्षिण एशिया में स्थायी शांति एवं स्थिरता कश्मीर मुद्दे के उचित और स्थायी समाधान पर निर्भर करती है. वहीं लगातार बारिश को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को घोषणा की कि बारिश के चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाएं शनिवार को निलंबित रहेंगी. दूसरी ओर, इंडोनेशिया में एक बार भूकंप के बड़े झटके लगे हैं. देश के सबसे उत्तरी प्रांत आचेह में आज शनिवार को समुद्र के अंदर एक जोरदार भूकंप आया, लेकिन किसी के गंभीर नुकसान या हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है. देश-विदेश से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के लिए लगातार पेज पर बने रहें.
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में