दिग्गज निवेशक और शेयर मार्केट विशेषज्ञ राकेश झुनझुनवाला का रविवार को मुंबई में निधन हो गया है. उनकी उम्र 62 साल थी. बताया गया है कि उन्हें दो से तीन हफ्ते पहले ही अस्पताल से छुट्टी दी गई थी. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था, जहां रविवार सुबह 6.45 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. इसकी पुष्टि अस्पताल ने की है.
कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि झुनझुनवाला का निधन कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुआ है. राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई, 1960 को तेलंगाना के हैदराबाद में हुआ था. उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई की थी. करीब एक हफ्ते पहले ही राकेश झुनझुनवाला ने अपनी एयरलाइंस अकासा की भी शुरुआत की थी. उनकी अकासा एयरलाइंस के पहले विमान ने 7 अगस्त को मुंबई से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी. उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत विमानन क्षेत्र के कारोबारी आदित्य घोष और विनय दुबे के साथ मिलकर की थी.
देखें वीडियो-
फिल्में भी की थीं प्रोड्यूस
राकेश झुनझुनवाला को भारतीय शेयर बाजार का बेताज बादशाह कहा जाता है. उन्होंने कई बड़ी कंपनियों में निवेश किया हुआ था. शेयर मार्केट के अलावा उन्होंने फिल्म क्षेत्र में भी अपने हाथ आजमाए थे. चूंकि राकेश झुनझुनवाला को बॉलीवुड से लगाव था, ऐसे में उन्होंने कुछ फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया था. उनकी ओर से इंग्लिश विंग्लश, शमिताभ और की एंड का फिल्में प्रोड्यूस की थीं. 1999 में राकेश झुनझुनवाला ने चार अन्य पार्टनर्स के साथ मिलकर हंगामा डिजिटल मीडिया नाम की ऑनलाइन प्रमोशन कंपनी चालू की थी. वह इस समय इसके चेयरमैन भी थे.
यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
दोआब (Doab) किसे कहते हैं? और जानिए भारत के दोआब क्षेत्रों के बारे में