आज की भाग दौड़ और सोशल मीडिया (Social Meida) की दुनिया में व्हाट्सएप हमारे-आपके वक्त बिताने का जरिया कम, जरूरत ज्यादा बन चुका है. ऐसे में यह मत भूलिए की वॉट्सएप (WhatsApp) पर आपके द्वारा की जा रही हर गतिविधि पर ‘चोर नजरें’ लगी हुई हैं. अक्सर हम लोग यह सोचते हैं कि वॉट्सएप पर किसी की नजर नहीं है, लेकिन वॉट्सएप के उपयोग में जरा सी गलती किसी को बड़ी मुसीबत में भी डलवाने के लिए काफी है. जो जेल तक भिजवाने का कारण बन सकती है. मतलब साफ है कि वॉट्सएप भले ही सुरक्षित जरूर हो, मगर यह किसी के लिए भी तभी तक सुरक्षित है, जब तक हम और आप इसके नियम-कायदे-कानून के मुताबिक इसका इस्तेमाल करें.
जग-जाहिर है कि आज के वक्त में WhatsApp तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स में अग्रणी यानी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसमें कोई शक नहीं है. दुनिया में अधिकांश लोग आज इसके इस्तेमाल के लिए मजबूर हैं. सिर्फ शौक, मजबूरीवश कहिए या फिर इसकी उपयोगिता इसकी तकनीक ने भी समाज में बढ़ा दी है. इसी भागमभाग की जिदंगी में वॉट्सएप का इस्तेमाल करने वाले अधिकांश लोग इसके इस्तेमाल के कायदे-कानून को भूल ही जाते हैं. और हमारी आपकी यही भूल हमें और आपको एक नई मुसीबत में घर बैठे फंसवा सकती है. नौबत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी और फिर जेल जाने तक की आ सकती है. ऐसा कब और क्यों हो सकता है? इसके बचाव के उपाय क्या है? यह वक्त रहते जान लेना बेहद जरूरी है.
वॉट्सएप ग्रुप के एडमिन की अधिक जिम्मेदारी
आप वॉट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. आप किसी वॉट्सएप ग्रुप के एडमिन हैं. तो आपके लिए यह और भी ज्यादा मुसीबत की बात है. ऐसे में अपने और ग्रुप में जुड़े बाकी सदस्यों की हिफाजत की जिम्मेदारी आपकी और भी बढ़ जाती है. आपके एडमिन वाले ग्रुप में कौन क्या पोस्ट कर दे रहा है? इसका ध्यान पोस्ट करने वाले से ज्यादा आपको रखना है. क्योंकि व्हाट्सएप गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के बाद कानूनी शिकंजे में फंसने की नौबत आने पर ग्रुप एडमिन सबसे पहले फंसेगा. वॉट्सएप ग्रुप एडमिन यह कहकर अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच पाएगा कि आपत्तिजनक पोस्ट तो फलां ग्रुप मेंबर ने पोस्ट की थी. इसलिए उसकी जिम्मेदारी बनती है. कानूनी रुप से आपत्तिजनक मटीरियल ग्रुप में शेयर करने वाले की जितनी जिम्मेदारी बनेगी, उतनी ही जिम्मेदारी ग्रुप एडमिन की भी बनेगी.
लिहाजा वॉट्सएप ग्रुप एडमिन अपने ग्रुप पर नजर रखे कि उसमें किसी भी तरह से कोई भड़काऊ या शांति भंग करने संबंधी पोस्ट न पड़ने पाए. अगर ऐसी पोस्ट पड़ भी गई तो पहले तो वॉट्सएप ही आपको ब्लॉक कर देगा. और बची खुची कसर आपके देश की जांच एजेंसियां आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पूरी कर देंगी. साइबर कानून में अब इतनी ज्यादा सहूलतियों कानूनी-जांच एजेंसियों को दे दी गईं हैं कि वे किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर आपको तत्काल तलब करके गिरफ्तार करके जेल भेजने की कुव्वत रखती हैं.
इसी मई महीने में वॉट्सएप ने बंद किए 19 लाख भारतीय अकाउंट
यहां बताना जरूरी है कि WhatsApp ने इसी साल मई महीने में ही करीब 19 लाख भारतीय अकाउंट होल्डर्स के अकाउंट बंद कर दिए हैं. आप जाने-अनजाने कहीं ऐसे किसी कानून पचड़े में न फंसें, इसके लिए वॉट्सएप बाकायदा आए दिन संचार तकनीक कानूनों से संबंधित जानकारियां खुद भी अपने यूजर्स के लिए देता रहता है. 1 मई 2022 से 31 मई 2022 तक के इन आंकडो़ं में अधिकांश वे वॉट्सएप अकाउंट शामिल थे, जिन्होंने वॉट्सएप की गाइडलाइंस का उल्लंघन किया था. इन तमाम तथ्यों की पुष्टि खुद वॉट्सएप प्रवक्ता भी कर चुके हैं.