मणिपुर की सीमा (Manipur Border) से सटे म्यांमार के तमू इलाके में कल मंगलवार को तमिल मूल के दो लोगों की गोली मारकर हत्या (Two Indians Shot Dead) कर दी गई. इस घटना पर भारतीय पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस संबंध में अभी वह कुछ भी नहीं कह सकते. हालांकि एक दिन बाद वह कुछ कह पाने की स्थिति में होंगे. उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए बुधवार तक का वक्त दिया है. दोनों देशों के बीच संधि के अनुसार, सीमा के दोनों ओर के लोगों को 4 बजे तक लौटना होता है.
आज मिल सकेगी कोई जानकारीः SP, तेंगनौपाल जिला
म्यांमार की सीमा से सटे मणिपुर के तेंगनौपाल जिले के पुलिस अधीक्षक बी गो लियानमांग ने कहा, “हम यह सत्यापित या इनकार नहीं कर सकते हैं कि म्यांमार की तरफ तमू इलाके में दो भारतीय मारे गए हैं. हमने मंगलवार की देर रात इस बारे में खबरें सुनी थी और दूसरी तरफ के अधिकारियों से इस संबंध में संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. उम्मीद है कि हमारे पास बुधवार तक मामले की पूरी जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए.”
स्थानीय म्यांमार मीडिया खित थित समाचार एजेंसी (Khit Thit News Agency) में प्रकाशित एक खबर में कहा गया है कि मणिपुर की सीमा से लगे उत्तर-पश्चिम म्यांमार के तमू शहर में दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. एजेंसी की ओर से जारी रिपोर्ट में उनकी पहचान 28 साल के पी मोहन और 35 साल के एम अय्यरनार के रूप में हुई है.
दोनों देशों के लोगों को 4 बजे के बाद चलने की मनाही
भारत और म्यांमार के बीच एक करार के अनुसार, सीमा के दोनों ओर के लोग प्रतिदिन 16 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकते हैं और उन्हें शाम 4 बजे तक किसी भी सूरत में लौटना होता है.