कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा (Congress Leader Anand Sharma) ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. टीवी 9 भारतवर्ष से फोन पर बातचीत में कहा आनंद शर्मा ने कहा, ‘मैं अपने परिवार के कार्यक्रम में हूं. मैं आज शाम नड्डा जी से मिलने नहीं गया. आप लोग बेवजह ही खबरें न चलाएं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम दोनों हिमाचल के ब्राह्मण परिवार से आते हैं, हमारे परिवारों का एक दूसरे के यहां आना जाना रहा है. लेकिन वो व्यक्तिगत और सामाजिक है, राजनैतिक नहीं. हम शत्रु नहीं हैं, हमारी सियासी विचारधारा अलग है. हम मिलते रहे हैं तो खुलकर मिलते रहे हैं, छिपकर या चोरी छिपे नहीं.’
बीजेपी में जानें की अटकलें हो गईं तेज
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि बेवजह इस तरह की भ्रामक खबरें न चलाई जाएं. उन्होंने कहा, ‘मुझे कई जगह से राज्यसभा के ऑफर था तब कांग्रेस नहीं छोड़ी, तो क्या अब घंटी बजाने भाजपा या किसी दल में जाऊंगा.’ बता दें कि आनंद शर्मी के जेपी नड्डा से मिलने की खबरे जैसे ही चली. इसके बाद सियायी हलकों में उनके भाजपा में जाने की अटकलें तेज हो गए. सवाल उठने लगे कि क्या आनंद शर्मा बीजेपी में शामिल होंगे?
हिमाचल प्रदेश से आते हैं दोनों नेता
ऐसा माने जाने लगा कि इस साल के आखिर में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए वे कहीं बीजेपी तो नहीं जॉइन कर रहे हैं. इन तमाम अटकलों पर आनंद शर्मा ने विराम लगा दिया. और जब मेरा पास मौका था जब तो कांग्रेस छोड़ा नहीं तो अब क्या करने जाऊंगा. गौरतलब है कि जेपी नड्डा और आनंद शर्मा दोनों हिमाचल से आते हैं. आनंद शर्मा ने कांग्रेस के कार्यकाल में कई अहम पदों पर रहे हैं.