कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 21 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के सामने पेश होने वाली हैं. इस दिन कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. इस दिन कांग्रेस दिल्ली समेत देश के हर राज्य में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस ने ऐसा ही कुछ उस समय भी किया था, जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ईडी के सामने पेश हुए थे. इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक कर रणनीति बनाई है. इस प्रदर्शन के जरिए ईडी की पूछताछ का मामला सड़क के साथ साथ संसद में भी गूंजेगा. ऐसा इसलिए है, क्योंकि 18 जुलाई से संसद सत्र शुरू हो रहा है.
यह खबर अपडेट की जा रही है.