कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु में बॉलीवुड़ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु पुलिस ने कथित रेव पार्टी (Rave Party) में ड्रग्स के लिए टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद हिरासत में ले लिया है. वहीं, कल रात सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एमजी रोड स्थित एक फाइव स्टार होटल में में छापेमारी की थी, जहां पार्टी का आयोजन किया गया था. वह कथित तौर पर ड्रग्स का सेवन करने वाले 6 लोगों में शामिल है. पुलिस के अनुसार, जिन 6 लोगों के ब्लड सैंपल पॉजिटिव आए हैं उसमे सिद्धांत का सैंपल भी था. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ड्रग का सेवन पार्टी के दौरान किया गया था या लोग पहले से ही ड्रग का सेवन कर पार्टी के लिए पंहुचे थे.
दरअसल, इससे पहले साल 2020 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड़ फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी जांच के दौरान श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ कर चुकी है. इसके साथ ही NCB ने बॉलीवुड-ड्रग्स सांठगांठ के बारे में भी उसने पूछताछ कर चुकी है. बता दें कि, श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत उन 6 लोगों में शामिल हैं जिन्हें ड्रग्स लेने के आरोप में हिरासत में लिया गया है और उन्हें उल्सूर पुलिस स्टेशन में रखा गया है.
सिद्धांत कपूर के सैंपल में मिला ड्रग्स का सेवन
Bengaluru, Karnataka | Siddhant Kapoor’s medical shows he had consumed drugs. We’ve already arrested him and are following procedure. We will be sending him to further* custody: DCP East Bheemashankar S Guled pic.twitter.com/UvYcinotkQ
— ANI (@ANI) June 13, 2022
इस मामले में बेंगलुरु पुलिस के डीसीपी डॉ भीमाशंकर एस गुलेड ने बताया कि सिद्धांत कपूर के मेडिकल से पता चला है कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया था. हालांकि, इस मामले में उसे पहले ही गिरफ़्तार कर लिया गया हैं. फिलहाल इस मामले में आगे की जांच-पड़ताल चल रही है. हालांकि, अभी उसे न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजा जाएगा.
ड्रग्स लेने के आरोप में हिरासत में लिए गए सिद्धांत कपूर
बता दें कि, बॉलीवुड़ एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे ड्रग्स का सेवन का भंडाफोड़ होना शुरू हो गया. इस मामले में कई अभिनेता और स्टार किड का नाम सामने आया, वहीं, इसपर लगाम कसने के लिए पुलिस जगह- जगह पर छापेमारी करती रहती है. ड्रग्स मामले में सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद कई कलाकारों का नाम जुड़ रहा था. उस दौरान दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को NCB का समन भेजकर उनसे लगातार पूछताछ भी की गई थी. हालांकि, अब इसमे नया नाम अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर का जुड़ गया है. फिलहाल उन्हें ड्रग्स लेने के आरोप में पुलिस हिरासत में ले लिया गया है.