प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन (Heeraben) का शनिवार को जन्मदिन है. पीएम मोदी की मां 18 जून को अपना 100वां बर्थडे मना रही हैं. वह इस उम्र में भी बेहद फिट और दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. पीएम मोदी की मां उनके छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गुजरात के गांधी नगर में रहती हैं. पीएम मोदी (Narendra Modi) भी शनिवार को उनका जन्मदिन मनाने गुजरात (Gujarat) में उनके पास जा सकते हैं. दरअसल, पीएम मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि वह अपनी मां हीराबेन (Heera Ba Birthday) को मिलकर जन्मदिन की शुभकामनाएं देंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे.
पीएम मोदी इस समय दो दिवसीय गुजरात दौर पर हैं. जहां वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और 21,000 करोड़ रूपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. पीएमओ की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री मोदी 18 जून को पावागढ़ में पुनर्विकसित श्री कालिका माता मंदिर का उद्घाटन करेंगे. वह वडोदरा में गुजरात गौरव अभियान में हिस्सा लेंगे और वहां 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और कुछ का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह विरासत वन का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री चूंकि आज गुजरात में ही होंगे, इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि वह अपनी मां से मिलने जाएंगे.
गुजरात का दौरा करेंगे पीएम मोदी
पीएमओ ने कहा कि गुजरात गौरव अभियान में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी भी हिस्सा लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इनमें समर्पित फ्रेट कॉरिडोर के 357 किलोमीटर लंबे न्यू पालनपुर-मदार खंड का राष्ट्र को समर्पण, 166 किलोमीटर लंबे अहमदाबाद-बोटाद खंड का आमान परिवर्तन, 81 किलोमीटर लंबे पालनपुर-मीठा खंड का विद्युतीकरण और अन्य शामिल है.
परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री सूरत, उधना, सोमनाथ और साबरमती स्टेशनों के पुनर्विकास के साथ-साथ रेलवे क्षेत्र में अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इन परियोजनाओं से लॉजिस्टिक लागत को कम करने और क्षेत्र में उद्योग व कृषि को बढ़ावा देने में सहायता मिलेगी. साथ ही, इन परियोजनाओं से क्षेत्र में कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा और यात्री सुविधाएं उन्नत होंगी. पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 1.38 लाख घर इसके लाभार्थियों को समर्पित करेंगे. इनमें शहरी क्षेत्रों में लगभग 1,800 करोड़ रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 1,530 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने आवास शामिल हैं. साथ ही, 310 करोड़ रुपये से अधिक के लगभग 3000 आवासों का मुहूर्त भी किया जाएगा.
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री खेड़ा, आणंद, वडोदरा, छोटा उदयपुर और पंचमहल में 680 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे. इनका उद्देश्य क्षेत्र में लोगों के जीवन को सुगम बनाना है. इसके अलावा प्रधानमंत्री गुजरात के दभोई तालुका के कुंडेला गांव में गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी करेंगे. यह वडोदरा शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित है. इस विश्वविद्यालय का निर्माण लगभग 425 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा और यह 2500 से अधिक छात्रों की उच्च शिक्षा की जरूरतों को पूरा करेगा. (इनपुट भाषा से भी)