तमिलनाडु (Tamil Nadu) में भाजपा के सेंट्रल चेन्नई एसटी/एससी विंग के अध्यक्ष बालचंद्रन (president Balachandran) की चिंताद्रिपेट में तीन अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. चेन्नई पुलिस ने इसकी जानकारी दी. भाजपा नेता बालचंद्रन की हत्या पर चेन्नई के सीपी शंकर जीवाल ने कहा कि यह एक हत्या का मामला है. उन्होंने कहा कि इस हत्या में पिछली दुश्मनी का एंगल शामिल है. चश्मदीदों ने घटना के बारे में बताया है. हमने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम बनाई है. मैं यहां यह देखने आया हूं कि कहीं कोई चूक तो नहीं हुई.
बालचंद्रन की हत्या पर बीजेपी ने स्टालिन की सरकार पर हमला बोला. चेन्नई के बीजेपी उपाध्यक्ष कारू नागराजन ने कहा, पता नहीं कि चेन्नई तमिलनाडु की राजधानी है या हत्या की राजधानी. क्या यही है डीएमके का शासन मॉडल? हमने शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस ने हमें बताया कि 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अगर ऐसा नहीं किया गया तो भाजपा विरोध करेगी.
Don't know whether Chennai is capital of Tamil Nadu or capital of murder. Is this what DMK's model of governance is? We've lodged a complaint. Police told us that accused will arrested within 48 hours, if it's not done, BJP will protest: Karu Nagarajan,BJP vice-president, Chennai pic.twitter.com/VKMlcsbG1Y
— ANI (@ANI) May 24, 2022
बालचंद्रन को पहले से था जान का खतरा, मिली थी सुरक्षा व्यवस्था
जानकारी के मुताबिक, बालचंद्रन की सुरक्षा को लेकर पहले से खतरा था. उन्हें पिछले काफी समय से धमकियां मिल रही थीं. इसी के मद्देनजर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराया गया था. बावजूद इसके तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी अपने वाहन पर सवार हो गए. इससे पहले भी चेन्नई में बीते दिनों दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. बता दें कि तमिलनाडु में इन दिनों लगातार हत्या की खबरें आ रही हैं. कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. विपक्षी नेता भी स्टालिन सरकार पर हमला बोल रहे हैं.