देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2628 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 18 लोगों की मौत हुई है. वहीं 2,167 कोरोना से ठीक हुए जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,26,04,881 हो गई है. वहीं 15,414 एक्टिव केस हैं, एक्टिव दर 0.04 फीसदी दर्ज की गई है. 2,167 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,26,04,881 हो गई है. रिकवरी रेट 98.75 फीसदी दर्ज किया गया है.डेली पॉजिटिविटी दर 0.58 प्रतिशत है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी दर 0.51 फीसदी है. कल के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में 23.7 फीसदी उछाल है. कल कोरोना के 2124 नए मामले सामने आए थे और 17 लोगों की मौत हुई थी.
पिछले 24 घंटों में 4,52,580 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. जिसके बाद कुल टेस्ट कराने वालों का आंकड़ा 84.84 करोड़ पहुंच गया है. वहीं वैक्सीनेशन की अगर बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में 13,13,687 वैक्सीन लगाई गई हैं. अब तक कुल 1,92,82,03,555 वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
2,628 new COVID19 cases in India today; Active cases at 15,414 pic.twitter.com/0X7hcYOjG5
— ANI (@ANI) May 26, 2022
खबर अपडेट की जा रही