देश में गर्मी का कहर पहले से ज्यादा बढ़ सकता है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज भी देश के कई राज्यों में लू और गर्मी जारी रहने की संभावना है. कड़ी धूप के साथ गर्म हवाओं (Heat wave In india) के चलते गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर, (Delhi-Ncr) पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने का पूर्वानुमान है. इन इलाकों में अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं जिसकी वजह से लू चलने की स्थिति बनी रह सकती है.
वहीं आज असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.वहीं अगले 5 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में गरज चमक के साथ आंधी व छिटपुट बारिश हो सकती है.
उत्तराखंड में बारिश की उम्मीद
वहीं उत्तराखंड में 20-22 अप्रैल के दौरान अलग-अलग स्थानों पर बारिश की संभावना है. इसके साथ ही IMD की ओर से बताया गया कि 19 और 20 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 25-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी तेज हवाएं चलने की बहुत संभावना है.
दिल्ली में 40 डिग्री के पार जा सकता पारा
एमआईडी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज और कल सामान्य से ज्यादा तेज गर्म हवाएं चलेंगी. हीट वेव के कारण तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह दिल्ली का तापमान एक बार फिर 40 डिग्री पार जा सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि लू चलने से तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है. ऐसे में अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री तक रह सकता है.इसके साथ ही IMD ने आज और कल पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर धूल भरी तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 4 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कई जगहों पर आंधी और गरज के साथ बारिश के आसार हैं. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सोमवार से प्रचंड गर्मी के प्रकोप का सामना करना पड़ेगा. वहीं दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4 ज्यादा 40.9 डिग्री और न्यूनमत तापमान सामान्य के आस-पास 21. 7 डिग्री सेल्सियस हुआ.