ज्योतिराव गोविंदराव फुले (Jyotirao Govindrao Phule) 19वीं सदी के एक महान समाज सुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे. महात्मा फुले एवं ”ज्योतिबा फुले’ के नाम से प्रसिद्ध गोविंदराव का जन्म 11 अप्रैल 1827 में महाराष्ट्र के सतारा में हुआ था. उन्होंने अपना पूरा जीवन महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाने और बाल विवाह (Child Marriage) पर रोक लगवाने के प्रयासों में लगा दिया. इसके अलावा आज की तारीख भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लिए भी अहम है, क्योंकि 1 1 अप्रैल को ही वह दो हिस्सों में बंट गई थी . एक पार्टी का नाम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) और दूसरी का नाम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) रखा गया.
देश दुनिया के इतिहास में 11 अप्रैल की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार हैं:-
1827: समाज सुधारक ज्योतिराव गोविंदराव फुले का जन्म.
1869: कस्तूरबा गांधी का जन्म.
1887 : प्रसिद्ध फनकार जैमिनी राय का जन्म.
1919 : अन्तरराष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना.
1921 : रेडियो पर खेलों की पहली लाइव कमेंट्री का प्रसारण किया गया.
1930: ऋषिकेश में इस्पात की तारों से बना 124 मीटर का झूलने वाला पुल जनता के लिए खोला गया. इसे लक्ष्मण झूला नाम दिया गया.
1937: भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामनाथन कृष्णन का जन्म.
1951: थिएटर और टेलीविजन अदाकारा रोहिणी हटंगडी का जन्म.
1964: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दो हिस्सों में विभाजित.
1970: अमेरिका का अपोलो 13 अंतरिक्ष यान चंद्र अभियान पर रवाना.
1976 : स्टीव वाजनेक का बनाया पहला एप्पल-1 कंप्यूटर जारी.
1983: बेन किंग्सले की फिल्म गांधी को आस्कर अवॉर्ड.
1999 : अग्नि 2 प्रक्षेपास्त्र ने उड़ान भरी.
2010: पोलैंड के राष्ट्रपति लेख काजिंस्की की विमान दुर्घटना में मृत्यु.
2011: भारतीय मूल की अमेरिकी लेखिका झुंपा लाहिरी को उनकी पहली रचना ‘इंटरप्रेटर ऑफ मैलेडीज़’ के लिए पुलित्ज़र सम्मान.
2020 : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1000 से अधिक मामले सामने आए. कुल मरीजों की तादाद आठ हजार के पार.
2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड के खिलाफ टीका उत्सव की शुरूआत की.
यह भी पढ़ें: तेलंगाना: प्रिंसिपल के तबादले पर फूट-फूट कर रोने लगीं छात्राएं, शिक्षक भी नहीं रोक पाए अपने आंसू