पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने मध्यप्रदेश के खरगोन कस्बे में हुई सांप्रदायिक हिंसा (Khargone violence) पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि एक विभाजित राष्ट्र कभी भी दुनिया पर शासन नहीं करेगा और डर को प्रतिस्थापित करने के लिए कहा. सीनियर कांग्रेस नेता (Salman Khurshid) ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि मुसलमान, हमेशा की तरह राष्ट्र के लिए अपनी जान दे देंगे. लेकिन जब उनके बच्चों पर बेवजह नफरत से हमला किया जाता है तो उन्हें दुख होता है. उन्होंने कहा कि जब राज्य कानून के शासन को दरकिनार कर घरों को नष्ट करने का विकल्प चुनता है, तो ऐसे में देशभक्ति (Patriotism) के लिए क्या सम्मान बचेगा.
बता दें कि खुर्शीद यहां मध्य प्रदेश के खरगोन में सांप्रदायिक झड़पों के एक दिन बाद रामनवमी के जुलूस पर हुए हमले में शामिल कुछ लोगों के घरों को तोड़े जाने की बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि स्व-प्रचार के लिए मुस्लिम नागरिकों पर हमला करने वाली सरकारों और अभिनेताओं को यह महसूस करना चाहिए कि वे हिंदू-मुस्लिम एकता, हमारे गणतंत्र की आधारशिला और सामाजिक सद्भाव के बंधन के महान सपने पर हमला कर रहे हैं.
कर्फ्यू में लोगों को दी गई ढील
बता दें कि मध्य प्रदेश के दंगा प्रभावित खरगोन में शुक्रवार को लोगों को आवश्यक सामान खरीदने की सुविधा प्रदान करने के लिए कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई. खरगोन की जिलाधिकारी अनुग्रह पी ने कहा कि रामनवमी समारोह के दौरान शहर में दंगे भड़कने के बाद रविवार शाम को लगाए गए कर्फ्यू में शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ढील दी गई. उन्होंने कहा कि हालांकि ढील की अवधि में लोगों को वाहनों का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी गई, जिससे लोगों ने आस-पास की दुकानों से खरीददारी की.
जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय निवासियों को खरीददारी की सुविधा प्रदान करने के लिए केवल दूध, सब्जी, मेडिकल और राशन की दुकानों को दो घंटे तक खुले रहने की अनुमति दी गई. जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने कहा कि शहर की कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है तथा आगे स्थिति के आधार पर कर्फ्यू में और ढील दी जाएगी.
मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का अनुरोध
इस घटना के बाद मध्य प्रदेश की मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. एक मुस्लिम धर्मगुरु ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इससे ऐसे मामलों में दोषियों का पता लगाने में आसानी होगी. भोपाल के शहर काजी सैदय मुश्ताक अली नदवी ने कहा, ‘हमने भोपाल में (मस्जिदों में) सीसीटीवी कैमरे लगाना शुरू कर दिया है. मैंने मौलवियों से पूरे मध्य प्रदेश में ऐसा ही करने का अनुरोध किया है. सीसीटीवी कैमरे पत्थर फेंकने वालों पर नकेल कसेंगे.’
भाषा इनपुट्स के साथ