देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 1,260 नए मामले सामने आए और 1,404 लोग डिस्चार्ज हुए. 83 लोगों की मौत के बाद से अब कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 5,21,264 हो गई है. वहीं 13,445 एक्टिव केस (Active Case In India) हैं और 4,24,92,326 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. 1,260 मामले सामने आने के बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों (Corona infection) की संख्या 4,30,27,035 हो गई है.आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 92 हजार 326 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं कल के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है. कल कोरोना के 1,335 नए मामले सामने आए थे और 52 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी.
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की 184 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 18 लाख 38 हजार 552 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 184 करोड़ 52 लाख 44 हजार 856 डोज़ दी जा चुकी हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,33,27,952) एहतियाती टीके लगाए गए हैं. देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था.
मुंबई में भी आज से बदले कोरोना के नियम
दिल्ली के बाद अब मुंबई में भी मास्क न लगाने पर जुर्माना नहीं लगेगा. इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने 2 अप्रैल से सभी कोरोना प्रतिबंधों को भी हटाने का फैसला किया है. इसमें मास्क की अनिवार्यता भी शामिल था. एक्सपर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है. हालांकि, एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि वृद्ध और बीमार लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ऐलान किया कि सरकार ने सभी प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है. इनमें मास्क की अनिवार्यता भी शामिल हैं.
इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी, दिल्ली के डायरेक्टर डॉ अनुराग अग्रवाल ने कहा, जब संक्रमण की दर कम है, तो ऐसे में मास्क पहनने का कोई मतलब नहीं बनता. मास्क से दूर होने का यह सही समय है. हालांकि, उन्होंने कहा, बंद जगहों पर मास्क पहनना चाहिए, खासकर वृद्ध और बीमार लोगों को, जिन्हें संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है.उधर, DDMA ने भी दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर मास्क न पहनने पर जुर्माना न वसूलने का फैसला किया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक डॉ रमन गंगाखेडकर ने कहा, मैं ये नहीं कहूंगा कि मास्क की अनिवार्यता को खत्म करना अनुचित फैसला है.