भारत में कोरोना मामलों (Corona Cases in India) में लगातार कमी देखी जा रही है. मंगलवार को कोरोना (Covid-19) के 795 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,30,29,839 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12054 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 716 दिनों में सबसे कम है. मंत्रालय ने बताया है कि सोमवार को 58 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या अब 5,21,416 पर पहुंच गई है. इससे पहले सोमवार को कोरोना वायरस के 913 नए मामले सामने आए थे, जो कि पिछले 715 दिन में सबसे कम केस का आंकड़ा था.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को 185.53 करोड़ से अधिक कोविड डोज की खुराक दी गई है. मंत्रालय ने यह भी बताया है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 15.70 करोड़ से अधिक की डोज उपलब्ध हैं. नए आंकड़ों के मुताबिक, इलाज मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.76 फीसदी है.
पिछले 24 घंटे में हुई 466332 नमूनों की जांच
भारत में 18 अप्रैल 2020 के बाद से पहली बार कोविड-19 के मामले 1,000 से कम दर्ज किए गए हैं. इससे पहले 18 अप्रैल 2020 को 991 मामले सामने आए थे. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 0.17 प्रतिशत दर्ज की गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत दर्ज की गई. अभी तक कोविड-19 का पता लगाने के लिए कुल 79.15 करोड़ नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 4,66,332 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई है.
मरने वालों में 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को थीं अन्य बीमारियां
मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि देश में 19 दिसंबर 2020 को कोविड-19 के मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले वर्ष चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.
यह भी पढ़ें: Bharat Biotech की नई वैक्सीन: कंपनी का दावा- देश में जल्द उपलब्ध होगा कोरोना टीका का नया वर्जन