तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) का दामन छोड़कर पूर्व सांसद और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर (Ashok Tanwar) आज दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री निवास पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि तंवर अपने समर्थकों की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी का दामन थामेंगे. सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा प्रदेश में आम आदमी पार्टी की कमान अशोक तंवर के हाथों में ही होगी. बता दें कि अशोक तंवर ने 23 नवंबर 2021 को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल पार्टी ज्वाइंन की थी.
बता दें कि अशोक तंवर साल 2009 में सिरसा संसदीय सीट से सांसद रह चुके हैं. इसके बाद 2014 और साल 2019 में उनकी हार हुई. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए अशोक तंवर का पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ 36 का आंकड़ा था. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर अशोक तंवर की भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ गहमागहमी हो गई थी. तंवर अपने समर्थकों की टिकट कटने से नाराज थे. फिर अशोक तंवर ने हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया और पार्टी भी छोड़ दी.
Former Congress leader Ashok Tanwar, who had joined TMC in November 2021, to join Aam Aadmi Party (AAP) today in Delhi.
(File photo) pic.twitter.com/IQPZEQHExK
— ANI (@ANI) April 4, 2022
अनिल विज ने पंजाब सरकार को बताया ‘बच्चा पार्टी’
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने दो दिन पहले आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए उसे ‘बच्चा पार्टी’ बताया था. उन्होंने कहा कि अभी पंजाब सरकार के दूध के दांत भी नहीं टूटे हैं. उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे के आंदोलन में कहीं भी यह एजेंडा नहीं था कि राजनीतिक पार्टी बनाई जाएगी. आम आदमी पार्टी का जन्म धोखे से हुआ है. इन्होंने राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं रख कर उनके आंदोलन की आड़ में अपने संगठन का निर्माण कर लिया.
हरियाणा में ‘AAP’ अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव
पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी का पूरा फोकस अब हरियाणा पर है. आप ने अपने प्रदेश संगठन को भंग कर दिया है. हरियाणा में अब नए सिरे से पार्टी संगठन को बनाया जाएगा. पार्टी के आदेश पर सौरव भारद्वाज को हरियाणा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. जबकि महेंद्र चौधरी को सह प्रभारी बनाया गया है. आप के प्रदेश प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि पंजाब एक मॉडल के तौर पर निकलकर सामने आएगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में बदलाव लेकर आएगी. बदलाव की लहर चल पड़ी है. पंजाब के बाद अब हरियाणा में बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में आप अकेली ही चुनाव लड़ेगी.
यह भी पढ़ें: Sri Lanka economic crisis: श्रीलंका में एक साथ पूरी कैबिनेट ने दिया इस्तीफा, जनता के विरोध के आगे झुके 26 मंत्री