पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. पंजाब (Punjab) में कांग्रेस की हार को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवेगौड़ा (HD Devegowda) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, राज्य में कांग्रेस (Congress) की विफलता के कारणों में किसान आंदोलन और कांग्रेस पार्टी की आंतरिक समस्या शामिल है. इसने आप और विपक्षी दलों को सबसे अच्छा मौका दिया है. पंजाब के लोगों ने बीजेपी को नहीं चुना है.कर्नाटक में चुनाव पूर्व गठबंधन को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा, मैं आपको बताना चाहूंगा कि हम उन गठबंधनों के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं. हम विपक्ष में बैठेंगे और पार्टी बनाने की कोशिश करेंगे.
यूपी, उतराखंड, गोवा, मणिपुर में बीजेपी ने जीत हासिल की है, वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी ने बंपर वोटों के साथ जीत हासिल की. कांग्रेस की अहर बात की जाए तो कांग्रेस के हाथ कुछ नहीं लगा.वहीं नेता एचडी देवेगौड़ा ने शनिवार को कहा था कि यह अच्छा होगा अगर कांग्रेस एवं सभी क्षेत्रीय दल देशहित के लिए एकजुट हों. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उनकी बीजेपी का विस्तार पूरे देश में करने की प्रतिबद्धता को लेकर भी प्रशंसा की. देवेगौड़ा ने इस दौरान मोदी के गुजरात दौरे को रेखांकित किया जहां पर इस साल के अंत में चुनाव होने है और पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के ठीक बाद वह गए हैं. उन्होंने इसी तरह की गुणवत्ता की उम्मीद अपनी पार्टी के नेताओं से और कार्यकर्ताओं से की.
‘दोनों राष्ट्रीय दलों के खिलाफ चुनाव लड़ेगी पार्टी’
I would like to tell you that we are not at all thinking about those alliances. We will sit in the opposition and we will try to build the party: Former Prime Minister and JDS leader HD Devegowda on pre-poll alliance in Karnataka pic.twitter.com/E6q3KAXwlR
— ANI (@ANI) March 12, 2022
देवेगौड़ा ने गठबंधन से किया इनकार
साथ ही उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की आंतरिक विवाद को सुलझाने में अक्षमता और सभी को एकसाथ ले चलने में नाकामी से पंजाब में उसे हार मिली और आम आदमी पार्टी को लाभ हुआ. साल 2023 में होने वाले चुनाव से पहले किसी गठबंधन से इनकार करते हुए देवेगौड़ा ने कहा कि उनकी पार्टी दोनों राष्ट्रीय दलों के खिलाफ चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि पंजाब के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को प्रचंड जनादेश मिला है. 117 में से 92 सीटें जीतकर AAP सरकार बनाने जा रही है. नई सरकार के गठन से पहले गवर्नेंस को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. इन सबके बीच भगवंत मान ने विधायक दल की बैठक में ये साफ कर दिया कि सरकार गांव, मोहल्ले और वार्ड से चलेगी.
ये भी पढ़ें-‘कांग्रेस का कहीं कोई गढ़ नहीं रहा, पार्टी अब कमजोर हो गई है’, बोले तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय