चंद्रपुर (Chandrapur) के नाम मंगलवार (29 मार्च) को दुनिया का तीसरा सबसे गर्म शहर (Third hottest city of the world) होने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया. देश में महाराष्ट्र का विदर्भ (Vidarbha in Maharashtra) क्षेत्र सबसे गर्म पाया गया है. चंद्रपुर महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के चार अहम शहरों में से एक है. विदर्भ के चार बड़ें शहरों में नागपुर, अमरावती, अकोला के बाद चंद्रपुर का नंबर आता है. चंद्रपुर का प्राचीन नाम चांदा है. चांदा यानी चांद. इस चंद्र या चांदा नाम की विडंबना देखिए. शहर का नाम चांद के नाम पर है लेकिन यह शहर चांदनी की शीतलता के लिए नहीं बल्कि दुनिया में सूरज से तपती गर्मी की वजह से पहचाना गया है.चंद्रपुर के अलावा विदर्भ क्षेत्र के अन्य शहरों की भी बात करें तो मंगलवार को अकोला का तापमान 43.1 पाया गया.
अकोला के नाम भी दुनिया का सातवां सबसे गर्म शहर और देश का दूसरा सबसे गर्म शहर होने का रिकॉर्ड रहा. विदर्भ क्षेत्र के अन्य दो शहरों में नागपुर का तापमान 41.5 और वर्धा का तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सिर्फ गढ़चिरोली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम यानी 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
देश में महाराष्ट्र और राज्य में विदर्भ, गर्मी ने यहां रिकॉर्ड करवाया है दर्ज
इस तरह महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में गढ़चिरोली को छोड़ दें तो सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक ही दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में नागपुर में बुधवार को भी तापमान में बढ़ोत्तरी का अनुमान जताया है. इसके बाद यहां तापमान थोड़ा गिरेगा. लेकिन बुलढाणा और अकोला जिले में तो प्रादेशिक मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक हीट वेव कायम रहने का अनुमान जताया है. इसके बाद मौसम में थोड़ी नरमी या ठंडक आएगी.
हीट वेव एक अच्छा काम भी कर जाएगा, मॉनसून अबकी टाइम पर आएगा
विदर्भ के अलावा प्रादेशिक मौसम विभाग ने मराठवाडा और पश्चिम महाराष्ट्र में भी तापमान बढ़ने की चेतावनी दी है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. रामचंद्र साबले के मुताबिक विदर्भ में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. इस बीच उन्होंने भरपूर पानी पीने और पशुओं को भी समय पर पानी देते रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने देश के और भी कई राज्यों में हीट वेव की सौम्य लहर चलने का अनुमान जताया गया है. इन राज्यों में गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ और राजस्थान के नाम शामिल हैं.