भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों (Covid-19 Cases) में लगातार गिरावट देखी जा रही है. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1,581 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 4,30,10,971 हो गई है, जबकि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या (Active Cases In India) कम होकर 23,913 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 33 और मरीजों के कोविड-19 से जान गंवाने के बाद इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 5,16,543 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है.
मंत्रालय के अनुसार, 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,193 की कमी दर्ज की गई है. संक्रमण की दैनिक दर 0.28 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.39 प्रतिशत दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का पता लगाने के लिए 5,68,471 नमूनों की जांच की गई है. भारत में अभी तक कुल 78.36 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,24,70,515 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई.
COVID19 | India logs 1,581 new cases & 33 deaths in the last 24 hours; Active caseload stands at 23,913
Total vaccination: 1,81,56,01,944
(Representative image) pic.twitter.com/iCwML5ut7X
— ANI (@ANI) March 22, 2022
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 181.56 करोड़ खुराकें दी गई
देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 181.56 करोड़ खुराकें दी गई हैं. उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
चीन में एक दिन में आए 2,281 नए मामले
चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी दी है कि देश में 2,281 नए कोविड -19 मामले मिले हैं, जिनमें से जिलिन प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है. इससे पहले सोमवार को कोरोना के 1,947 नए मामले सामने आए थे. बताया जा रहा है कि स्थानीय मामलों में से 80 प्रतिशत से अधिक मामले जिलिन प्रांत में दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा फुजियान, हेबेई, लियाओनिंग और हेइलोंगजियांग सहित अन्य प्रांतों में भी संक्रमण की सूचना मिली है. ग्वांगडोंग प्रांत में रिपोर्ट किए गए संक्रमणों की संख्या सोमवार को 38 से घटकर 25 हो गई.