जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को चॉपर बुकिंग (Chopper Bookings) के नाम पर जालसाजों द्वारा ठगा गया है. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कई श्रद्धालुओं को ठगे जाने के बाद फर्जी ऑनलाइन सेवाओं की वेबसाइटों को ब्लॉक करने के लिए गूगल को पत्र लिखा है. बोर्ड के CEO ने बताया कि फर्जी वेबसाइट के माध्यम से फर्जी टिकट बुक की जाती है. इसे लेकर पुलिस में भी शिकायत की गई है.
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि श्राइन बोर्ड की ओर से दी जाने वाली सभी आनलाइन सेवाएं केवल श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या एप पर ही उपलब्ध होती हैं. कुमार ने बताया कि कुछ श्रद्धालुओं ने फेक वेबसाइटों के बारे में शिकायत की है. हम अपील करते हैं कि लोग किसी भी ऐसी फेक सर्विस का शिकार न बनें. बुकिंग केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट maavaishnodevi.org या तीर्थ बोर्ड के मोबाइल एप्लिकेशन पर की जा सकती है.’
केवल बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध बुकिंग की सर्विस
एक भक्त सिद्धार्थ ने बताया, ‘माता वैष्णो देवी की आधिकारिक वेबसाइट से 6 लोगों के लिए हेलिकॉप्टर बुक करने में विफल रहने पर मैंने और दूसरे ऑप्शन तलाशे. तलाश के दौरान मुझे दूसरे लिंक्स मिले, जो मुझे आधिकारिक पेज पर ले गए. चॉपर बुकिंग के पैसे जमा करने के बाद जब मुझसे बीमा राशि मांगी गई तो लगा कि कुछ गड़बड़ है.’ श्राइन बोर्ड ने बताया कि उन्होंने कटरा-सांझीछत-कटरा से हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए किसी प्राइवेट ट्रैवल एजेंसी को ऑथोराइज नहीं किया है.
बोर्ड ने कहा कि हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग केवल श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर ही उपलब्ध है, इसके अलावा और कहीं नहीं. रमेश कुमार ने कहा, ‘हमने ऐसी वेबसाइटों को ब्लॉक करने के लिए गूगल (Google) को लैटर लिखा है. हमने जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) के साइबर विभाग में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं तीर्थयात्रियों को ऐसी वेबसाइटों के झांसे में न आने के लिए जागरूक किया जा रहा है. बुकिंग के लिए किसी भी ट्रैवल एजेंट को अधिकार नहीं दिया गया है.’
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने महिला दिवस पर नारी शक्ति को किया नमन, आज कच्छ में आयोजित सेमिनार को करेंगे संबोधित