यूक्रेन (Ukraine) में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा (Naveen Shekharappa) के पार्थिव शरीर को बेंगलुरु एयरपोर्ट लाया गया है. यहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka CM Basavraj Bommai) ने एयरपोर्ट पहुंचकर पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे बच्चे नवीन शेखरप्पा की यूक्रेन में जान चली गई. नवीन का पार्थिव शरीर यूक्रेन से यहां लाना बहुत मुश्किल था. ये बहुत साहस की बात है. हमारे प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और सरकार ने यह करके दिखाया. मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं. खारकीव ‘नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी’ में मेडिकल के अंतिम वर्ष के छात्र नवीन की एक मार्च को रूस की गोलाबारी में मौत हो गई थी.
नवीन का पार्थिव शरीर भारत में आने से पहले सीएम बोम्मई ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने कहा था, ‘मैं यूक्रेन युद्ध के दौरान खार्किव में मारे गए नवीन शेखरप्पा के पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए अपका आभार व्यक्त करता हूं. आपके प्रयासों की वजह से नवीन शेखरप्पा का पार्थिव शरीर सोमवार को बेंगलुरु आ रहा है. उनके पार्थिव शरीर के भारत आने की खबर को कमलाका में सभी ने सराहा है जो असंभव लग रहा था.’
खबर अपडेट की जा रही है.