नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत (Sher Bahadur Deuba India Visit) पहुंचेंगे. इस दौरान वह दोनों देशों के बीच दशकों पुराने बहुआयामी दोस्ताना संबंधों (India-Nepal Relations) को और मजबूत बनाने के उपायों पर अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) व कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. ये जुलाई 2021 में रिकॉर्ड पांचवीं बार नेपाल का प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद देउबा की पहली विदेश यात्रा होगी. हाल के दिनों में सीमा विवादों को लेकर दोनों देशों के बीच टेंशन भी देखने को मिली थी.
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर देउबा आगामी एक से तीन अप्रैल के बीच अपनी पत्नी आरजू राणा देउबा (Arzu Rana Deuba) के साथ भारत के आधिकारिक दौरे पर जाएंगे. मंत्रालय के मुताबिक, यात्रा के दौरान विदेश मंत्री नारायण खडका (Narayan Khadka) के अलावा अन्य वरिष्ठ मंत्रियों, सचिवों और शीर्ष सरकारी अधिकारियों वाला एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी देउबा के साथ भारत जाएगा. मंत्रालय ने कहा, यह यात्रा नेपाल और भारत के बीच दशकों से मौजूद बहुआयामी दोस्ताना रिश्तों को और मजबूत करेगी.
जयशंकर और डोवाल से भी होगी मुलाकात
अधिकारियों के मुताबिक, भारत दौरे पर देउबा अपने भारतीय समकक्ष से प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगे. वह विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल (Ajit Doval) से भी मिलेंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अपने नेपाली समकक्ष के सम्मान में एक भोज की मेजबानी करेंगे. अधिकारियों के अनुसार, नयी दिल्ली प्रवास के दौरान देउबा उद्योगपतियों की एक बैठक को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि तीन अप्रैल को काठमांडू लौटने से पहले वह वाराणसी की भी यात्रा कर सकते हैं.
ग्लासगो में हुई थी आखिरी मुलाकात
देउबा इससे पहले जनवरी में गुजरात में प्रस्तावित एक व्यापार शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आने वाले थे. हालांकि, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण शिखर सम्मेलन स्थगित होने के बाद उनकी यात्रा रद्द कर दी गई थी. देउबा और मोदी ने पिछले साल नवंबर में स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन से इतर मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-नेपाल संबंधों के कई पहलुओं पर ‘सार्थक बातचीत’ की थी. देउबा ने महामारी के खिलाफ जंग में नेपाल को जरूरी चिकित्सा सामग्री और कोविड रोधी टीकों की आपूर्ति करने के लिए मोदी का आभार जताया था.
नेपाली प्रधानमंत्री की भारत यात्रा चीनी विदेश मंत्री और स्टेट काउंसलर वांग यी के 25 से 27 मार्च तक तीन दिवसीय काठमांडू दौरे के तुरंत बाद हो रही है. नेपाल ने हाल ही में वरिष्ठ अर्थशास्त्री शंकर प्रसाद शर्मा को भारत में अपना राजदूत नियुक्त किया है.