हैदाराबाद के बोइगुड़ा इलाके में एक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई. 12 लोगों के फंसे होने की आशंका है. अभी तक 10 शवों को बाहर निकाला गया.भीषण आग की वजह से एक दीवार गिर गई, जिसकी वजह से लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. भीषण आग को काबू पाना मुश्किल हो रहा है, करीब 8 फायर इंजन आग बुझाने में लगी हुई है. फायर विभाग के लोगों के अनुसार अभी तक 10 शवों को बाहर निकाला गया. अभी भी आग बुझाने और राहत कार्य में लोग जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि स्क्रैप गोदाम में काम करने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं.
वहीं हाल ही में मध्य प्रदेश के बैतूल में चलती वॉल्वो बस में आग लगने से हड़कंप मच गया था. आग लगने के बाद बस को रोका गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी, यह वॉल्वो बस भोपाल से हैदराबाद जा रही थी. बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 35 से 40 यात्री सवार थे.
खबर अपडेट की जा रही..