प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज पीएम गति शक्ति पर वेबिनार (Webinar on PM Gati Shakti) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस साल के बजट ने 21वीं सदी के भारत के विकास की गति शक्ति निर्धारित कर दी है. इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित विकास की ये दिशा हमारी अर्थव्यवस्था के सामर्थ्य में असाधारण वृद्धि करेगी. इससे रोजगार की अनेक संभावनाएं बनेगी.’
उन्होंने कहा कि पीएम गति शक्ति (PM Gati Shakti) से देश के संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग होगा. आज जिस बड़े पैमाने हमारी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर काम कर रही है उसमें पीएम गति शक्ति बहुत बड़ी आवश्यकता है. पीएम ने कहा कि आमतौर पर हम अपनी जरूरत के हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करते हैं. चाहे रेल का काम हो या सड़क का, दोनों के बीच टकराव रहता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि विभिन्न विभागों के पास सभी विकास परियोजनाओं की डिटेल नहीं है.
Usually, we develop infrastructure according to our requirements. Whether it is a work of rail or road, there are conflicts between the two. This is because different departments don't have details of all development projects: PM Narendra Modi addresses webinar on PM Gati Shakti pic.twitter.com/oyYrOnqwrm
— ANI (@ANI) February 28, 2022