देश और दुनिया में हर दिन कई बड़ी घटनाएं घटती हैं. खबरों की आपाधापी में हम कई बार दिनभर की बड़ी खबरों को मिस कर जाते हैं और उनके बारे में नहीं जान पाते. न्यूज बुलेटिन (News Bulletin) में हम आपको बताएंगे वो हर बड़ी खबर, जो पिछले 24 घंटे में टीवी से लेकर वेबसाइट्स और सोशल मीडिया में छाई रहीं.
यूक्रेन संकट पर PM मोदी ने की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से की बात की. पीएमओ (PMO) ने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के संबंध में हाल के घटनाक्रम के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने लंबे समय से दृढ़ विश्वास को दोहराया कि रूस और नाटो समूह के बीच मतभेदों को केवल बातचीत के माध्यम से ही सुलझाया जा सकता है. प्रधानमंत्री ने हिंसा को तत्काल समाप्त करने की अपील की और राजनयिक वार्ता और वार्ता के रास्ते पर लौटने के लिए सभी पक्षों से ठोस प्रयास करने का आह्वान किया.
रूस-यूक्रेन युद्ध पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग
रूस (Russia) ने गुरुवार को यूक्रेन (Ukraine) पर हमला बोल दिया है. इस हमले के बाद कई देश यूक्रेन के समर्थन में आ गए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन मामले पर एक हाई लेवल बैठक की. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ साथ अन्य वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहे. इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी और विदेश मंत्रालय के आला अधिकारी मौजूद रहे.
जो बाइडेन का यूक्रेन में रूसी सेना के साथ लड़ने से इनकार
रूस (Russia) की ओर से यूक्रेन पर हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (America President Joe Biden) ने गुरुवार को कहा कि रूस को इसकी गंभीर कीमत चुकानी होगी. रूस का हर दावा झूठा है. बाइडेन ने कहा कि हम रूस के चार बड़े बैंकों पर प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं. साथ ही कहा कि रूस अब अमेरिका से और ज्यादा पैसे नहीं कमा पाएगा. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) हमलावर हैं, पुतिन ने इस युद्ध को चुना और अब वो और उनका देश परिणाम भुगतेंगे, हम G-7 देश मिलकर रूस को जवाब देंगे.
रूस ने चेर्नोबल के न्यूक्लियर प्लांट पर किया कब्जा
यूक्रेन (Ukraine) पर रूसी (Russia) हमले के बीच खबर है कि रूस ने यूक्रेन पर एयर स्ट्राइक के जरिए यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. वहीं ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि रूसी सेना ने चेर्नोबल के न्यूक्लियर प्लांट पर कब्जा कर लिया है. रूस पर अब तक यूक्रेन पर 203 हमले करने का दावा किया है, जबकि यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उनकी सेना ने रूस के 90 सैनिकों को बंधक बना लिया है.
मौत और नुकसान के लिए रूस होगा जिम्मेदार- बाइडेन
रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनातनी (Russia Ukraine Conflict) आज गुरुवार को उस समय युद्ध में तब्दील हो गई जब रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया. रूस की ओर से हमला करने की बात कहे जाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमले से होने वाली मौत के लिए रूस अकेला जिम्मेदार होगा, हम उसे जवाब देंगे.
यूक्रेन पर हमले को लेकर NATO की चेतावनी
यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले ने दुनियाभर के देशों को चिंता में डाल दिया है. अमेरिका और पश्चिमी देशों ने रूस के इस कदम की कड़ी निंदा की है. यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच NATO के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग (Jens Stoltenberg) ने कहा है कि अगर रूस ने इसी तरह से यूक्रेन पर हमला जारी रखा तो उसके हमले का जवाब देने के लिए हमने 100 से अधिक लड़ाकू विमानों को हाई अलर्ट पर रखा है. जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा, हमारे पास अपने हवाई क्षेत्र की रक्षा करने के लिए 100 से अधिक लड़ाकू विमान और भूमध्य सागर तक समुद्र में 120 से अधिक युद्धपोत हाई अलर्ट पर हैं.
भारतीय छात्रों ने यूक्रेन से सुरक्षित वापसी के लिए सरकार से लगाई गुहार
रूस (Russia) के हमले के बाद यूक्रेन (Ukraine) में हालात बिगड़ने पर वहां फंसे सैकड़ों भारतीय छात्रों (Indian Students) ने बृहस्पतिवार को सरकार से उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की अपील की. सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें छात्रों ने भावुक होते हुए भारतीय अधिकारियों से उनकी वापसी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया. सोशल मीडिया पर वायरल इन वीडियो को कई प्रमुख हस्तियों ने साझा किया है और सरकार से इस संबंध में कदम उठाए जाने का आह्वान किया है.
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा- विदेश मंत्रालय
भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla) ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री ने सीसीएस बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा है कि सरकार की प्राथमिकता यूक्रेन में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और उनको भारत वापस लाना है. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष रूप से कहा है कि विदेश मंत्रालय यूक्रेन में हमारे नागरिकों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करे. साथ ही कहा कि पिछले कुछ दिनों में 4000 भारतीय नागरिक यूक्रेन से भारत लौट चुके हैं. दिल्ली में विदेश मंत्रालय के कंट्रोल रूम को 980 कॉल और 850 ईमेल मिले हैं. यूक्रेन में स्थिति से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.
यूपी में पांचवें चरण के लिए कल शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के पांचवें चरण (5th phase polling) के लिए कल शाम यानी 25 फरवरी को 12 जनपदों की 61 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार (Election Campaign) समाप्त हो जाएगा. इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के दिशा-निर्देशानुसार 27 फरवरी को मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए हैं.
देश में कोरोना के मामलों में गिरावट
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के दैनिक नए मामलों में गिरावट जारी है. 24 घंटों में देश में 14 हजार 148 नए मामले मिले हैं. वहीं, इस दौरान 302 मरीजों की मौत हुई. नए आंकड़ों को मिलाकर संक्रमितों (Corona infection) की कुल संख्या करोड़ लाख 28 लाख 81 हजार 179 पर पहुंच गई है. अब तक 5 लाख 12 हजार 924 मरीज जान गंवा चुके हैं. फिलहाल, 1 लाख 48 हजार 359 मरीजों (Active case in india) का इलाज जारी है. जबकि, 4 करोड़ 22 लाख 19 हजार 896 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
पहले टी20 में टीम इंडिया की 62 रन से जीत
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का शानदार अभियान जारी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ जबरदस्त जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के खिलाफ टी20 सीरीज का भी विजयी आगाज किया है. गुरुवार 24 फरवरी को लखनऊ में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत ने 62 रनों से विशाल जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया की इस जीत की बुनियार इशान किशन और श्रेयस अय्यर की आक्रामक पारियों से तैयार हुई.
26 मार्च से शुरू होगा IPL
आईपीएल के शुरू होने की तारीख पर मुहर लग गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 26 मार्च से नए सीजन की शुरुआत करेगा. दस टीमों वाले इस बड़े और लंबे टूर्नामेंट का आयोजन मुंबई और पुणे (IPL Mtches in Mumbai and Pune) के 4 स्टेडियमों में ही किया जाएगा. सबसे खास बात ये है कि इस बार टूर्नामेंट का आयोजन फैंस की मौजूदगी के बिना नहीं होगा. BCCI महाराष्ट्र सरकार के दिशा-निर्देशों के आधार पर ही दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत देने के लिए तैयार है. यानी ज्यादा टीमें, ज्यादा मैच और दर्शकों की मौजूदगी से रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा.
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: अमेरिकी नरमी की वजह से रूस का हौसला लगातार बढ़ता रहा