देश और दुनिया में हर दिन कई बड़ी घटनाएं घटती हैं. खबरों की आपाधापी में हम कई बार दिनभर की बड़ी खबरों को मिस कर जाते हैं और उनके बारे में नहीं जान पाते. न्यूज बुलेटिन (News Bulletin) में हम आपको बताएंगे वो हर बड़ी खबर, जो पिछले 24 घंटे में टीवी से लेकर वेबसाइट्स और सोशल मीडिया में छाई रहीं.
युद्ध में अब तक 1000 से ज्यादा रूसी सैनिक मारे गए- यूक्रेन
रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) पर हमले तेज कर दिए हैं. इस बीच यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय (Ukraine Defence Ministry) का कहना है कि यूक्रेन संघर्ष में अब तक 1,000 से अधिक रूसी सैनिक मारे गए हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने ये जानकारी दी है. वहीं रूस की सेना लगातार आगे बढ़ रही है और यूक्रेन की सेना उसे रोकने की कोशिश कर रही है.
यूक्रेन में एक-एक इंच जमीन की रक्षा करेंगे- NATO
रूस (Russia) के आक्रमण का दूसरा दिन यूक्रेन की राजधानी कीव पर केंद्रित रहा है. शुक्रवार तड़के से पहले विस्फोट की आवाजों को सुना गया और कई क्षेत्रों में गोलियां चलने की सूचना मिली. इस बीच NATO ने साफ कर दिया है कि वो यूक्रेन (Ukraine) में एक-एक इंच जमीन की रक्षा करेगा. रूस के खिलाफ सैन्य और आर्थिक मदद भी उपलब्ध करावाई जाएगी. नाटो प्रमुख ने कहा कि सदस्य देशों के नेता रूस और यूक्रेन के पास सहयोगी देशों की सुरक्षा के लिए तत्काल सेनाएं भेजने पर सहमत हैं.
भारतीयों को लेकर कई राज्य चिंतित, पंजाब-उत्तराखंड ने जारी की हेल्पलाइन
रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध के बीच अभी भी काफी भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं, जिनको निकालने के लिए भारत सरकार मेहनत कर रही है. यूक्रेन में फंसे इन नागरिकों को लेकर भारत के कई राज्य और उनके मुख्यमंत्री भी चिंतित है. इसमें ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का नाम शामिल है. इन्होंने इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और विदेश मंत्रालय तक से बात की है. इसके अलावा पंजाब और उत्तराखंड की तरफ से लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. साथ ही कर्नाटक ने एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया है.
रूस में फेसबुक पर लगा बैन!
रूस (Russia) ने शुक्रवार को फेसबुक (Facebook) पर ‘आंशिक प्रतिबंध’ लगाने का ऐलान किया. मॉस्को (Moscow) की तरफ से ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि सोशल मीडिया कंपनी ने यूक्रेन (Ukraine) पर किए गए हमले के बाद रूसी सरकार (Russian Government) समर्थित कई अकाउंट्स की पहुंच को सीमित कर दिया था.
चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग ने रूसी राष्ट्रपति से फोन पर की बात
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (XI Jinping) से फोन पर हुई बातचीत के दौरान कहा कि वो यूक्रेन (Ukraine) मामले पर उच्चस्तरीय वार्ता के लिए तैयार है. वहीं जिनपिंग ने कहा कि रूस और यूक्रेन को बातचीत के जरिए संकट का समाधान निकालना चाहिए.
देश में कम हो रहे कोरोना संक्रमण के मामले
कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) में गिरावट और एक्टिव केस की घटती संख्या के बीच देश एक बार फिर अपने पुराने समय में वापस लौट रहा है. इसी कड़ी में गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) अब अलग-अलग गतिविधियों में छूट देने पर विचार कर रहा है. मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है और ये हिदायत दी है कि स्कूल, कॉलेज, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल और जिम समेत कई व्यावसायिक गतिविधियों पर से प्रतिबंध को खतरे के आकलन के साथ हटा लिया जाए.
सोमवार से दिल्ली में नाइट कर्फ्यू समेत सभी पाबंदिया खत्म
DDMA की बैठक शुक्रवार को अहम फैसले लिए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली (Delhi) में सोमवार से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) समेत सभी प्रतिबंध (Restriction) हटा लिए गए हैं. वहीं स्कूलों में फिलहाल हाई ब्रिड तरीके से ही क्लासेज चलती रहेंगी. अगर कोरोना के मामले नियंत्रण में रहते हैं तो अप्रैल में स्कूल पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में खुलेंगे. वहीं बिना मास्क के फाइन (Mask Fine) भी कम किया गया है. दिल्ली में बिना मास्क के फाइन 2000 से घटकर 500 हो गया है. इसे लेकर भी बैठक में हुई चर्चा हुई.
क्रिप्टोकरंसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा स्पष्टीकरण
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से इस बारे में अपना रुख साफ करने को कहा कि बिटकॉइन या किसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) का कारोबार करना भारत में वैध है या नहीं. न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने बिटकॉइन में कारोबार से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि सरकार एक हलफनामा देकर ये बताए कि बिटकॉइन (Bitcoin) या किसी भी अन्य क्रिप्टोकरेंसी का कारोबार भारत में वैध है या नहीं. इसके अलावा बिटक्वाइन कारोबार से जुड़े नियमों के बारे में भी जानकारी देने को कहा गया है. इस पर अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि वो क्रिप्टोकरेंसी कारोबार की वैधता पर एक हलफनामा दायर करेंगी.
ऋद्धिमान साहा के मामले में BCCI ने बनाई जांच कमेटी
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सीनियर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को पत्रकार की ओर से मिली धमकी के मामले की जांच में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जुट गया है. बोर्ड ने इस मामले की जांच के लिए अपने 3 वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी बनाई है, जो अगले सप्ताह से इस मामले की जांच शुरू करेगी. साहा ने कुछ ही दिन पहले एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने एक वरिष्ठ पत्रकार के मैसजों का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था. इसमें उस पत्रकार ने साहा से इंटरव्यू के लिए संपर्क किया था, लेकिन जब विकेटकीपर की ओर से कोई जवाब नहीं आया, तो उन्होंने भारतीय क्रिकेटर को धमकाया था. साहा उस पत्रकार की पहचान नहीं बता रहे थे, लेकिन अब वह बोर्ड की जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं और पत्रकार का नाम भी बताएंगे.
ये भी पढ़ें- UP Assembly Election: पेंशन स्कीम पर अखिलेश यादव का वादा क्या बदल देगा यूपी की राजनीति का खेल
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए अपनी दो उड़ानें बुखारेस्ट भेजेगा एयर इंडिया