बिहार (Bihar) के खगड़िया (Khagaria) जिला में बम विस्फोट (Bomb Blast) हुआ है. जिसमें 14 लोग घायल हो गए. घायलों में 4 बच्चे भी शामिल हैं. सभी घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस को जांच में यह पता चला है कि कुल 3 विस्फोट हुए, जिनमें से 2 की तीव्रता कम थी. खगड़िया के एसपी अमितेश कुमार (SP Amitesh Kumar) ने कहा कि एक चश्मदीद ने दावा किया है कि 20 से 23 छोटे बमों का जमीन पर गिरने के बाद बड़ा धमाका हुआ है. इस विस्फोट में घायलों की पहचान मंगल सदा के 5 वर्षीय पुत्र साजन कुमार, अशोक सदा का 8 वर्षीय पुत्र राजा कुमार, दिनेश सदा का पुत्र टिक्कू कुमार, मंगल सदा का पुत्र अर्जुन सदा, अशोक सदा, पुलिस सदा का पुत्र सतीश सदा और छोटू सदा की पत्नी बिजली देवी और श्रवण कुमार का पुत्र सुदर कुमार के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार बखरी बस स्टैंड के पास झुग्गी झोपड़ी में रह रहे फलेश्वर सदा के 25 वर्षीय पुत्र सतीश सदा गुरुवार की दोपहर कचरा चुनकर घर पहुंचा था. कचरा चुनने के दौरान मथुरापुर के पास भोकना बहियार से वह एक कार्टून बम लेकर झोपड़ी पहुंचा. झोपड़ी में लगे बांस में बम से भरा कार्टून लटकाने के दौरान वह गिर गया. जिसके कारण कार्टून में रखा बम विस्फोट हो गया. देखते ही देखते झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लगभग एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां 4 ब्लास्ट हुए हैं. लोगों ने बताया कि पहला ब्लास्ट हल्की आवाज का था, लेकिन सबसे अंतिम ब्लास्ट इतना जोरदार था कि जहां कचरा चुना जा रहा था उस जगह के परखच्चे उड़ गए.
Bihar | 14 people injured in a bomb blast in Khagaria. As per primary probe, a total of 3 blasts took place out of which 2 were of low intensity. An eyewitness claimed, the major blast took place after a cluster of 20-23 small bombs fell on ground: Khagaria SP Amitesh Kumar pic.twitter.com/9vOGHWPxOx
— ANI (@ANI) February 24, 2022
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमितेश कुमार सहित पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. बम डिस्पोजल दस्ता को भी मौके पर बुलाया गया. एसपी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. इधर घायलों को देखने के लिए डीएम आलोक रंजन घोष सदर अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
भागलपुर में बम ब्लास्ट
बिहार का भागलपुर जिला में भी इससे पहले ब्लास्ट हुआ था. ये ब्लास्ट नाथनगर रेलवे स्टेशन के करीब हुआ था. इस ब्लास्ट में एक आदमी गंभीर रुप से घायल हुआ था. भागलपुर – जमालपुर रेलखंड पर नाथनगर रेलवे स्टेशन के पास गर्ल्स हाई स्कूल के आसपास रेलवे ट्रैक के किनारे एक झाड़ी में पहले से ही बम रखा हुआ था. इसी दौरान एक व्यक्ति वहां कचरा चुनने गया. इसी दौरान कचरे में छिपाकर रख गए बम में धमाका हो गया.